Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरम पड़े ट्रंप के तेवर, भारत से रिश्ते सुधारने पर दिया बड़ा बयान; ट्रेड डील पर क्या कहा?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:28 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब नरम पड़ रहे हैं। उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों को खास बताते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के कुछ फैसले उन्हें पसंद नहीं थे पर इसका मतलब ये नहीं कि दोस्ती खत्म हो गई। ट्रेड टॉक पर ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है।

    Hero Image
    भारत के साथ रिश्ते पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सख्त रुख अपनाया था। वहीं, अब ट्रंप के तेवर भी नरम पड़ने लगे हैं। उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों को "बहुत खास" बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम दोस्त नहीं रहेंगे।

    ट्रंप ने क्या कहा?

    दरअसल एएनआई ने ट्रंप से दो टूक शब्दों में पूछा कि क्या वो भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा-

    मैं हमेशा ऐसा ही चाहूंगा। पीएम मोदी और मैं हमेशा से दोस्त हैं। वो एक महान प्रधानमंत्री हैं। हम हमेशा दोस्त रहेंगे, लेकिन एक समय पर उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आ रहे थे। हालांकि, भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद खास है। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।

    ट्रेड डील पर क्या बोले ट्रंप?

    भारत के साथ ट्रेड टॉक पर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत अच्छी चल रही है। ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ ट्रेड टॉक अच्छी चल रही है। कई देशों के साथ बातचीत सही चल रही हैं। मगर, हम यूरोपियन यूनियन से हम दुखी हैं, जो उन्होंने गूगल पर फाइन लगाया है।"

    भारत से नाराजगी पर दिया जवाब

    SCO शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि हमने भारत को रूस और चीन के हाथों खो दिया। इसपर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं, "मुझे नहीं लगता अभी ऐसा हुआ है। रूस से तेल खरीदने के लिए मैं भारत से नाराज हूं। मैंने उन्हें यह बताया और उनपर भारी टैरिफ भी लगाया। मगर, जैसा आप जानते हैं पीएम मोदी से मेरे रिश्ते अच्छे हैं। वो कुछ महीने पहले यहां आए थे और हमने साथ में रोज गार्डन की सैर की थी।"

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के बाद अब PM मोदी ने किया पोस्ट, अमेरिका से रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान

    comedy show banner
    comedy show banner