ईरान-इजरायल सीजफायर में मदद करना चाहते थे पुतिन, ट्रंप बोले- ‘फोन आया था, मैंने मना कर दिया’
Trump vs Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उन्हें ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम में मदद करने के लिए फोन किया था। ट्रंप ने पुतिन के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन यूक्रेन युद्ध में उनकी मदद करने की बात कही।

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने किया दावा (फोटो: रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उन्हें ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर में मदद करने के लिए फोन किया था। ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें मना कर दिया, लेकिन यूक्रेन युद्ध के लिए उनकी मदद की बात कही।
नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए जाते समय ट्रंप एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात कर रह थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पुतिन ने उन्हें फोन कर पूछा था कि क्या मैं ईरान के मामले में आपकी मदद कर सकता हूं।
बता दें कि बीते 12 दिनों से हवाई हमले झेल रहे ईरान और इजरायल के लोगों ने युद्धविराम के बाद बुधवार को राहत महसूस की। ईरान में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर इजरायल और अमेरिका विरोधी नारेबाजी की लेकिन इजरायल के लोगों ने करीब दो वर्ष से जारी युद्ध के अब बंद होने की इच्छा जताई। विदित हो इजरायल के नजदीक गाजा में अक्टूबर 2023 से लड़ाई जारी है।
ईरान ने आईएईए से नाता तोड़ा
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के प्रमुख रफाएल ग्रोसी ने कहा, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता ईरान में हमले के शिकार हुए परमाणु ठिकानों पर अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को भेजने की है जिससे पता चले कि वास्तविक नुकसान कितना हुआ है और उससे क्या खतरे हैं। उल्लेखनीय है कि ईरान पहले ही कह चुका है कि उसने परमाणु ठिकानों पर हमले की आशंका से रेडियोएक्टिव तत्वों को सुरक्षित कर लिया था, इसलिए हमलों में उनका नुकसान नहीं हुआ है।
इसीलिए अमेरिका और इजरायल के हमलों के बाद विकिरण नहीं फैला। लेकिन बुधवार को ईरानी संसद ने आइएईए के साथ ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन की सहयोग संधि को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इससे पहले ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर आइएईए पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।