Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेटे को सभी अपराधों से किया दोषमुक्त' बाइडन के फैसले पर बरसे ट्रंप, कहा- शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 12:04 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर निशाना साधा है और कहा कि बाइडन ने शक्तियों का दुरुपयोग किया है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उनकी आलोचना की है।

    Hero Image
    बेटे हंटर को माफ करने पर बाइडन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर निशाना साधा है और कहा कि बाइडन ने शक्तियों का दुरुपयोग किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में ट्रंप ने कहा, क्या जो माफी बाइडन ने अपने बेटे हंटर को दी है, उसमें J-6 कैदी भी शामिल है? जो सालों से जेल में बंद है। ट्रंप ने कहा, न्याय का यह कैसा दुरुपयोग है।

    ट्रंप ने J-6 कैदी का किया जिक्र

    J6 कैदी उन लोगों का कहा गया है जिन्हें 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुए दंगों में उनकी भूमिका के लिए कैद किया गया था। ट्रंप और उनके समर्थकों ने कैद किए गए लोगों को बंधक कहा है और दावा किया है कि वे शांतिपूर्वक और देशभक्ति से काम कर रहे थे।

    साथ ही यह अनुमान लगाया गया है कि एक बार जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे तो वह उन लोगों को माफी देंगे जो 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल की घेराबंदी में उनकी भूमिका के लिए जेल में बंद हैं।

    हंटर पर लगे थे कौन से आरोप?

    बाइडन ने रविवार को अपने बेटे हंटर की माफी को लेकर हस्ताक्षर किए, जिन्हें बंदूक अपराधों और कर उल्लंघन से संबंधित आरोपों में दोषी ठहराया गया था। माफी यह सुनिश्चित करती है कि हंटर को अब इन अपराधों के लिए सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा और जेल जाने की संभावना समाप्त हो जाएगी।

    'अमेरिकी समझेंगे पिता ने क्यों लिया ये फैसला'

    बाइडन की ओर से तर्क दिया गया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे उनके बेटे हैं। बाइडन ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में एक सरल सिद्धांत का पालन किया है। वे हमेशा निष्पक्ष रहेंगे। इसके साथ ही कहा, ' मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं। बाइडन ने ये भी कहा, मुझे लगता है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया।

    यह भी पढ़ें: पद छोड़ने से पहले बाइडन ने बेटे हंटर को किया माफ, बोले- उम्मीद है लोग समझेंगे पिता ने ऐसा क्यों किया