Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर ट्रंप का यू-टर्न, बोले- 'वो तो बस तंज था'; पुतिन को लेकर किया बड़ा दावा

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 11:31 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवार के रूप में बार-बार दावा किया कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर हल कर देंगे तो वे थोड़े व्यंग्यात्मक थे। ट्रम्प से पूछा गया था कि उनका प्रशासन उनके दूसरे कार्यकाल के 54 दिनों के बाद भी समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

    Hero Image
    24 घंटे में समाधान निकालने का ट्रंप ने किया था दावा (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में खत्म करने के दावे पर अब कन्नी काट ली है। ट्रंप ने कहा है कि वह बस एक व्यंग्य था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवार के तौर पर कई बड़े दावे किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब एक टीवी इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि वह 24 घंटे में समाधान निकालने का दावा करते थे, लेकिन अब उनका प्रशासन 54 दिन बाद भी हल नहीं निकाल पाया है, तो इस पर ट्रंप ने कहा कि जब मैंने ऐसा कहा, तो मैं थोड़ा व्यंग्यात्मक था।'

    ट्रंप ने किया था दावा

    मई 2023 में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि 'रूसी और यूक्रेनी मर रहे हैं। मैं उन्हें मरने से बचाना चाहता हूं और मैं यह करूंगा। मैं यह 24 घंटे में करूंगा।' कमला हैरिस के साथ बहस के5 दौरान उन्होंने इस दोहराते हुए कहा था कि इस युद्ध को मैं राष्ट्रपति बनने से पहले ही निपटा दूंगा।

    उन्होंने कहा था कि अगर मैं जीतता हूं, तो राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद मैं जो करूंगा, वह यह है कि मैं दोनों से बात करूंगा, मैं उन्हें एक साथ लाऊंगा। लेकिन अब इस पर सफाई देते हुए ट्रंप ने कहा, 'मेरे कहने का मतलब यह था कि मैं इसे सुलझाना चाहता हूँ और मुझे लगता है कि मैं सफल हो जाऊंगा।'

    रूस पर की थी टिप्पणी

    • इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि कि अगर व्लादिमिर पुतिन युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होते हैं, तो उनका आगे का क्या प्लान होगा। इस पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के लिए बुरी खबर होगी, क्योंकि युद्ध में कई लोगों की जान जा रही है।
    • हालांकि ट्रंप ने तुरंत ही अपना बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह सहमत होने जा रहे हैं। मैं उन्हें काफी अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे लगता है कि वह सहमत होने जा रहे हैं।'

    यह भी पढ़ें: 41 देशों पर ट्रैवल बैन लगाने की तैयारी में ट्रंप, लिस्ट में भारत के कई पड़ोसी मुल्क; PAK की भी बढ़ी टेंशन