Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: ट्रंप बोले- भारत ने टैरिफ को शून्य करने पर जताई सहमति; कनाडा की उड़ाई खिल्ली

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 02:20 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अपने हाई टैरिफ को शून्य यानी समाप्त करने पर सहमति जताई है। हालांकि उन्होंने प्रभावित वस्तुओं और क्षेत्रों के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया। भारत में दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे इसे कम करने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं।

    Hero Image
    ट्रंप बोले- भारत ने टैरिफ को शून्य करने पर जताई सहमति (फोटो- रॉयटर)

    आईएएनएस, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अपने हाई टैरिफ को शून्य यानी समाप्त करने पर सहमति जताई है। हालांकि उन्होंने प्रभावित वस्तुओं और क्षेत्रों के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया।

    अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे

    अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इसके बारे में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि यह अमेरिका और उसके अन्य व्यापार भागीदारों के बीच चर्चा के तहत कई समझौतों में से एक है, जिसकी घोषणा सबसे पहले की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वार्ताओं में अमेरिका की प्रमुख मांगों टैरिफ कम करने के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- ''उदाहरण के लिए, भारत में दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे इसे कम करने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं।''

    अमेरिका के वित्त मंत्री स्काट बेसेंट ने कही ये बात

    वैसे भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्काट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका वर्तमान में अपने 18 प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से 17 के साथ बातचीत कर रहा है।

    सौदों की घोषणा की जाएगी

    चीन इसमें 18वां है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सौदों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने पहले भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ व्यापारिक समझौता सबसे पहले घोषित होने वाले समझौतों में से एक होगा।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा की खिल्ली उड़ाई

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का व्हाइट हाउस में स्वागत करने में कोई खास उत्साह नहीं दिखाया।

    कनाडा बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं- ट्र्ंप

    ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया पर उनके आगमन से ठीक पहले कहा कि अमेरिका को अपने उत्तरी पड़ोसी से कुछ भी नहीं चाहिए। यानी उन्होंने एक तरह से कनाडा की खिल्ली ही उड़ाई। वहीं मुलाकात के दौरान कनाडाई पीएम ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान साफ तौर पर कह दिया कि कनाडा बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कही ये बात

    ट्रंप ने कार्नी से मुलाकात से ठीक पहले ''ट्रुथ सोशल'' पर लिखा- ''मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन एक सामान्य से सत्य को समझ नहीं पा रहा हूं। अमेरिका हर साल कनाडा को 200 अरब डॉलर की सब्सिडी क्यों दे रहा है? इसके अलावा उन्हें मुफ्त सैन्य सुरक्षा और कई अन्य चीजें भी दे रहा है?''

    उन्होंने कहा-''हमें उनकी कारों, ऊर्जा और लकड़ी की जरूरत नहीं है यानी हमें उनके पास जो कुछ भी है, उसकी जरूरत नहीं है सिवाय उनकी दोस्ती के। हम उम्मीद करते हैं कि इसे हम हमेशा बनाए रखेंगे।''

    ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की बात की

    वैसे ट्रंप का यह यह दावा हकीकत से परे है, क्योंकि अमेरिका कनाडा के तेल व अन्य सामानों पर निर्भर है। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की इच्छा व्यक्त की है और भारी टैरिफ लगाने की बात की है।