'अमेरिका आकर भीड़ लगाने के लिए के लिए नहीं है जन्मजात नागरिकता', ट्रंप ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट में जीतेंगे
Donald Trump जन्मजात नागरिकता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि जन्मजात नागरिकता कानून अमेरिका में भीड़ लगाने के लिए नहीं है। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि भले ही संघीय अदालत ने उनके फैसले पर रोक लगा दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में हमारी ही जीत होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे दुनिया हैरान है। इन्हीं में से एक नागरिकता को लेकर भी है। ट्रंप ने अपने फैसले में यह तय किया कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों के जन्मे बच्चे को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलना चाहिए।
उनका यह कदम अमेरिका के 150 साल के नागरिकता कानून से अलग है। हालांकि इस पर कोर्ट ने रोक लगा दी, लेकिन एक बार फिर ट्रंप ने नागरिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि 'जन्मजात नागरिकता कानून अमेरिका में भीड़ बढ़ाने के लिए नहीं है।
गुलामों के लिए थी जन्मजात नागरिकता: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'यदि पीछे मुड़कर देखा जाए तो जन्मजात नागरिकता गुलामों के बच्चों के लिए थी।' उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी यहां आएं और बच्चों को जन्म दें व नागरिकता मिल जाए, ऐसा नहीं चलेगा। यहां आकर बच्चे को जन्म देने और 'भीड़' लगाने की अनुमति वे नहीं दे सकते।
शपथ लेते ही ट्रंप ने नागरिकता पर लिया था फैसला
ट्रंप ने शपथ लेते ही जन्मजात नागरिकता के खिलाफ एक आदेश निकाला था। इसे अगले दिए सिएटल में एक संघीय कोर्ट ने रद कर दिया था। ट्रंप ने कहा कि वे इसके खिलाफ अपील करेंगे। ट्रंप ने इस बात की उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में निर्णय देगा।
ट्रंप का दावा- सुप्रीम कोर्ट में होगी हमारी जीत
ट्र्रंप ने कहा कि जन्मजात नागरिकता का अर्थ यह नहीं था कि पूरी दुनिया से लोग आएं और यहां 'भीड़' लगा दें। उन्होंने कहा कि अपात्र और अयोग्य लोग यहां आ रहे हैं, जिनके बच्चे भी शायद अयोग्य हों। उन्होंने भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट मे इस मुद्दे पर हमारी जीत होगी। उधर, आव्रजन अध्ययन केंद्र का अनुमान है कि 2023 में अवैध आप्रवासियों से 2.25 लाख से 2.50 लाख बच्चों ने जन्म लिया।
रिपब्लिकन सीनेटर्स ने किया बिल पेश
इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर्स लिंडसे ग्राहम व ट्रेड क्रूज ने केटी ब्रिट के साथ मिलकर नागरिकता का यह बिल पेश किया है। इसमें यह कहा गया कि जन्मजात नागरिकता कानून का दुरुपयोग हो रहा है। पूरी दुनिया में जन्मजात नागरिकता देने वाले 33 देश ही हैं, जिनमें अमेरिका शामिल है। विधेयक में सेंटर फॉर इमिग्रेशन स्टडीज के अनुसार यह कहा गया कि कि 2023 में जिन बच्चों को जन्मजात नागरिकता मिली है, वह अमेरिका में जन्मे कुल बच्चों की संख्या का 7 प्रतिशत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।