Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump: 'क्या बाइडन नहीं चाहते थे भारत में बने मोदी सरकार', ट्रंप ने USAID फंडिंग को लेकर उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 20 Feb 2025 09:02 AM (IST)

    Donald Trump on USAID ट्रंप ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए सहायता राशि देने पर बाइडन पर सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने कहा कि तत्कालीन बाइडन सरकार गलत कदम उठा रही थी और उसकी मंशा भी कुछ और लग रही थी। ट्रंप ने कहा कि बाइडन द्वारा भारत को वोटिंग बढ़ाने के लिए पैसे देना कई सवाल उठाता है।

    Hero Image
    Donald Trump on USAID ट्रंप का बाइडन पर हमला। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। Donald Trump on USAID अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए सहायता राशि देने पर सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने कहा कि तत्कालीन बाइडन सरकार गलत कदम उठा रही थी और उसकी मंशा भी कुछ और लग रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी और को चुनाव जीताने की थी कोशिश'

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडन द्वारा भारत को वोटिंग बढ़ाने के लिए 182 करोड़ के लगभग (21 मिलियन डॉलर) देना एक सवाल खड़ा करता है कि क्या वो "किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे"।

    हमें भारत सरकार को बताना होगा सच: ट्रंप

    गुरुवार को मियामी में एक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए ट्रंप ने कहा,

    हमें भारत में वोटिंग बढ़ाने पर 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि वे किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे। हमें भारत सरकार को बताना होगा... यह पूरी तरह से एक बड़ी सफलता है।

    ट्रंप की यह टिप्पणी अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) द्वारा यह खुलासा किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने भारत में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है।

    DOGE ने किया खुलासा

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद 'कार्य दक्षता' एजेंसी DOGE बनाई थी। DOGE ने 16 फरवरी को उन चीजों की सूची बनाई जिन पर अमेरिकी करदाताओं के पैसे खर्च होते थे और सूची में भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर देना शामिल था।

    DOGE ने यह भी कहा कि "बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने" के लिए 29 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि निर्धारित की गई थी। बांग्लादेश में हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने में अमेरिकी 'डीप स्टेट' की संलिप्तता के आरोपों के बीच राजनीतिक उथल-पुथल देखी गई थी।

    USAID को लेकर क्या बोली भाजपा?

    DOGE द्वारा USAID को लेकर घोषणा के बाद भाजपा ने 21 मिलियन डॉलर के अनुदान को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि यह "निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है"। पार्टी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ये विदेशी संस्थाओं द्वारा भारतीय संस्थानों में "व्यवस्थित घुसपैठ" है।

    मालवीय ने दावा किया कि एक बार फिर, यह जॉर्ज सोरोस हैं, जो कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के जाने-माने सहयोगी हैं, जिसका हाथ इसमें हो सकता है।