Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक लड़की के लिए सबसे अच्छे पिता...' ट्रंप की रैली में मारे जाने वाले शख्स की बेटी ने क्यों कही ये बात? याद में लिखा भावुक पोस्ट

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 15 Jul 2024 11:02 AM (IST)

    पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने मीडिया को एक बयान में कहा कि हमने कल पेंसिल्वेनिया के एक साथी कोरी कॉम्पेरेटोरे को खो दिया। मैंने अभी-अभी उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियों से बात की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित धार्मिक किस्म का फायर फाइटर और एक उत्साही ट्रंप समर्थक था। जोश शापिरो ने शनिवार की हुई गोलीबारी को पेंसिल्वेनिया और अमेरिका के लिए चौंकाने वाली घटना बताई।

    Hero Image
    पेंसिल्वेनिया और अमेरिका के लिए चौंकाने वाली घटना- गवर्नर (फाइल फोटो)

    एजेंसी, वॉशिंगटन। पेंसिल्वेनिया की रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। मगर, इस गोलीकांड में ट्रंप को सुनने आए एक दर्शक की मौत हो गई है। दर्शक की पहचान 50 साल के अग्निशमन कर्मी (Firefighter) कोरी कॉम्पेरेटोरे के रूप में हुई है। कोरी दो बच्चों के पिता थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने मीडिया को एक बयान में कहा कि हमने कल पेंसिल्वेनिया के एक साथी कोरी कॉम्पेरेटोरे को खो दिया। मैंने अभी-अभी उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियों से बात की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित धार्मिक किस्म का फायर फाइटर और एक उत्साही ट्रंप समर्थक था।

    पेंसिल्वेनिया और अमेरिका के लिए चौंकाने वाली घटना- गवर्नर

    जोश शापिरो ने शनिवार की हुई गोलीबारी को पेंसिल्वेनिया और अमेरिका के लिए चौंकाने वाली घटना बताई। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जानलेना हमला करने वाले शूटर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है। सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने उसे मौके पर ही मार गिराया। हालांकि शूटर के अपराध के पीछे के मकसद के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    कोरी की बेटी ने पिता के लिए लिखा भावुक फेसबुक पोस्ट

    कोरी कॉम्पेरेटोरे की बेटी ने अपने पिता के लिए एक भावुक फेसबुक पोस्ट लिखी है। उसने लिखा, 'वह एक लड़की के लिए सबसे अच्छे पिता थे।' साथ ही कहा कि मीडिया आपको यह नहीं बताएगा कि वह वास्तविक जीवन के सुपर हीरो की तरह मरे।

    ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने जीता कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का दिल, खुद देने पहुंच गए सरप्राइज़; सिंगर ने बना दिया ये इतिहास