Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को मानहानि केस में झटका, लेखिका को देना होगा आठ मिलियन डॉलर का जुर्माना

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 07:59 AM (IST)

    Donald Trump अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरोल के मानहानि मामले में बड़ा झटका लगा है। जूरी ने मानहानि केस में लेखिका कैरोल को 83 मिलियन डॉलर देने का आदेश दिया है। हालांकि ट्रंप ने जूरी के फैसले के खिलाफ विरोध किया और कहा कि इसके खिलाफ अपील करेंगे। वहीं लेखिका ई जीन कैरोल ने फैसले पर खुशी जताई।

    Hero Image
    Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप और लेखिका कैरोल (फोटो रायटर)

    एपी, न्यूयॉर्क। Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरोल के मानहानि मामले में बड़ा झटका लगा है। जूरी ने मानहानि केस में लेखिका कैरोल को 83 मिलियन डॉलर देने का आदेश दिया है। हालांकि, ट्रंप ने जूरी के फैसले के खिलाफ विरोध किया और कहा कि इसके खिलाफ अपील करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत की कार्यवाही के दौरान चले गए थे ट्रंप

    समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अपने मानहानि मुकदमे की अंतिम बहस के दौरान अदालत कक्ष से उठकर उस समय बाहर चले गए। जब लेखिका ई जीन कैरोल के वकील ने उनकी मुवक्किल को 1.2 करोड़ डॉलर का हर्जाना दिलाए जाने का आग्रह किया था।

    वकील ने ट्रंप पर लगाया आरोप

    वकील ने कहा कि ट्रंप ने अपने सार्वजनिक बयानों के माध्यम से उन्हें झूठा करार देते हुए उनके प्रति नफरत पैदा की, जिससे उनके सम्मान को हानि पहुंची है। वकील रोबर्टा कपलान द्वारा अपनी अंतिम दलीलें शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद ट्रंप अचानक बचाव पक्ष की तरफ की अपनी सीट से उठे और बाहर की ओर चले गए।

    लेखिका ई जीन कैरोल ने फैसले पर जताई खुशी

    मैनहटन संघीय अदालत के फैसले को लेकर लेखिका ई जीन कैरोल ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह हर उस महिला के लिए एक बड़ी जीत है, जिसे नींचे गिराने की कोशिश की जाती है और उसे दबाने के लिए हर एक प्रयास होते हैं।

    यह भी पढ़ें- US News: अमेरिका ने रोकी यूएन एजेंसी के लिए अतिरिक्त फंडिंग, इजरायल पर हमले में संस्था के सदस्यों के शामिल होने का आरोप; अब होगी जांच

    ट्रंप ने उठाए जूरी के फैसले पर सवाल

    वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने जूरी के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिल्कुल हास्यास्पद है। हमारी कानूनी प्रणाली नियंत्रण से बाहर हैऔर इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

    क्या है मामला?

    नौ महीने में यह दूसरी बार था कि एक सिविल जूरी ने कैरोल के दावे से संबंधित फैसला सुनाया है। इससे पहले पिछले साल मई में एक जूरी ने कैरोल को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का आदेश दिया था। जूरी ने पाया था कि कैरोल के साथ यौन दुर्व्यवहार करने और फिर यह दावा करके उसे बदनाम करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार थे।

    यह भी पढ़ें- India-US Ties: दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू इस दिन आएंगे नई दिल्ली, भारत-अमेरिका सम्मेलन में करेंगे शिरकत