Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff On India: 'भारत हमें टैरिफ से मार रहा है', डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील पर कही ये बड़ी बात

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:55 PM (IST)

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को एकतरफा बताया और कहा कि भारत अमेरिकी हितों के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं लेकिन भारतीय आयात पर लगाए गए शुल्क को कम करने का कोई संकेत नहीं दिया। ट्रंप ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की बात कही।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कुछ दिनों के आराम के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यालय लौटे लेकिन भारत को लेकर उनकी तल्खी भरी बयानबाजी जारी रही। एक बार फिर उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों को एकतरफा और अमेरिकी हितों के खिलाफ काम करने वाला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं लेकिन हाल ही में भारतीय आयात पर 50 फीसद का जो शुल्क लगाया गया है। उसको समाप्त करने या कम करने को लेकर ट्रंप ने कोई संकेत नहीं दिये हैं।

    'एकतरफा था ये रिश्ता'

    ट्रंप का यह नया बयान भारत के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने नवंबर, 2025 तक दोनों देशों के बीच कारोबारी समझौता होने की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारा भारत के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन आपको समझना होगा कि कई सालों से यह रिश्ता एकतरफा था। भारत हम पर भारी टैरिफ लगा रहा था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा थे। इसलिए हम भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन वे हमारे साथ व्यापार कर रहे थे, क्योंकि हम उनसे मूर्खतापूर्ण ढंग से टैरिफ नहीं वसूल रहे थे। हम उनसे कोई टैरिफ नहीं ले रहे थे। तो वे अपने सारे उत्पाद, जो भी बनाते थे, हमारे देश में भेज देते थे। इससे हमारे यहां उत्पादन नहीं होता था। लेकिन हम कुछ भी नहीं भेज पाते थे क्योंकि वे हम पर सौ फीसदी टैरिफ लगा रहे थे।

    हार्ले डेविडसन का दिया उदाहरण

    इस क्रम में उन्होंने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि इस कंपनी पर भारत में दो सौ फीसदी का टैरिफ लगा हुआ था। इस वजह से हार्ले डेविडसन को भारत में संयंत्र लगाना पड़ा और अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता। इसके बाद ट्रंप ने भारत और अमेरिका के पीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की जरुरत बताई।

    भारत ने नहीं की कोई टिप्पणी

    सनद रहे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि भारत ने हाल ही में टैरिफ कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देरी हो चुकी है। इस बारे में भारत की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

    भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से पिछले दो हफ्तों के दौरान ट्रंप या उनके अधिकारियों की तरफ से की जाने वाली टिप्पणियों पर कोई बयान नहीं दिया है। भारत टैरिफ पर अमेरिकी आरोपों को असंगत व अन्यायपूर्ण करार देते हुए यह भी कह चुका है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

    यह भी पढ़ें- '25 साल पुराने रिश्ते 25 घंटे में खत्म...', भारत-अमेरिका तनाव पर क्या बोले USISPF के अध्यक्ष अघी

    comedy show banner
    comedy show banner