Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम डील करने वाले हैं...' भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- कम होगा टैरिफ

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:40 AM (IST)

    India US Trade Deal अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे टैरिफ में कमी आएगी और दोनों देशों को लाभ होगा। ट्रंप ने कहा कि यह डील प्रतिस्पर्धी होगी और भारत के बाजार खुले रहेंगे लेकिन टैरिफ कम हो जाएगा।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्रेड डील पर बड़ा बयान। फाइल फोटो

    एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत और अमेरिका की ट्रेड डील पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देश जल्द ही इस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इसमें टैरिफ काफी कम होगा और यह दोनों देशों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड डील पर ट्रंप ने क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम भारत के साथ डील करने जा रहे हैं। यह डील काफी अलग होगी। इसमें दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहेंगे। अभी भारत ने अपने बाजार बंद रखे हैं, वो आगे भी इसे जारी रखेगा। मगर डील के बाद टैरिफ काफी कम हो जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अब सब हमास के ऊपर

    9 जुलाई को है डेडलाइन

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर टैरिफ लागू किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया। ट्रंप ने सभी देशों को ट्रेड डील करने के लिए 90 दिन का समय दिया था, जो 9 जुलाई को पूरा हो जाएगा। ऐसे में भारत 9 जुलाई से पहले भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने की जद्दोजहद में जुटा है।

    अमेरिका में है भारतीय प्रतिनिधिमंडल

    ट्रेड डील के लिए अमेरिका पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगवाई राजेश अग्रवाल कर रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को फिर से भारत और अमेरिका के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत होगी। दोनों देश 9 जुलाई से पहले ट्रेड डील को फाइनल करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

    अमेरिका से ट्रेड डील करने वाला तीसरा देश बनेगा भारत

    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अगर भारत यह ट्रेड डील करने में नाकाम होता है, तो मुमकिन है कि अमेरिका फिर से भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगा दे। वहीं, अगर भारत ने यह ट्रेड डील कर ली, तो चीन और यूके के बाद अमेरिका के व्यापार समझौता करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा।

    यह भी पढ़ें- भारत के साथ खड़ा QUAD, पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा; कहा- दोषियों को हर हाल में सजा मिले