US News: ट्रंप कई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता, वफादारी में कमी के कारण उठाया सख्त कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कड़े फैसले लेने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। एपी सूत्रों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपर्याप्त रूप से वफादार माने जाने वाले व्हाइट हाउस के कई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को निकालने का कदम उठाया है। इसके साथ ही गुरुवार को इस मामले से परिचित कई लोगों ने यह जानकारी दी।

एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कड़े फैसले लेने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। एपी सूत्रों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपर्याप्त रूप से वफादार माने जाने वाले व्हाइट हाउस के कई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को निकालने का कदम उठाया है। गुरुवार को इस मामले से परिचित कई लोगों ने यह जानकारी दी।
ओवल ऑफिस की बैठक में लिया गया फैसला
ट्रंप से दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने उन कर्मचारियों को निकालने का आग्रह किया था, जिन्हें वह अपने "अमेरिका को फिर से महान बनाने" के एजेंडे के प्रति अपर्याप्त रूप से वफादार मानती हैं। लूमर ने बुधवार को ओवल ऑफिस की बैठक में ट्रंप के समक्ष अपना शोध प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बर्खास्तगी के लिए अपना पक्ष रखा। हालांकि इनमें कौन कौन के नाम शामिल हैं, यह खुलासा नहीं किया गया है।
लोगों ने बताया कि बैठक में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक सर्जियो गोर ने हिस्सा लिया।
एनएससी के प्रवक्ता ने टिप्पणी से किया इनकार
एनएससी के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने बैठक या बर्खास्तगी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, उन्होंने जोर देकर कहा कि व्हाइट हाउस कार्मिक मामलों पर चर्चा नहीं करता है। राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय ने कम से कम तीन वरिष्ठ एनएससी अधिकारियों और कई निचले स्तर के सहयोगियों को बर्खास्त करने का कदम उठाया है।
कौन है लॉरा
लॉरा की उम्र 31 साल है। लॉरा लूमर रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार भी रह चुकी हैं। चुनाव अभियान में लॉरा लूमर ट्रंप की सहयोगी हैं। लूमर से जब सिंगल होने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ट्रंप के प्रति अपने जुनून के कारण सिंगल हूं।
ट्रंप के प्रति समर्पण व्यक्तिगत रिश्तों से अधिक महत्वपूर्ण है। इस वजह से मेरा पिछला रिश्ता भी खत्म हो चुका है। ट्रंप हमारे जीवन के सबसे अहम व्यक्ति हैं। ट्रंप ही देश बचाएंगे।
ट्रंप की टीम का रहीं है हिस्सा
लूमर ट्रंप के 2024 के सफल व्हाइट हाउस अभियान के दौरान अभियान में वह लगातार मौजूद थीं। हाल ही में, वह सोशल मीडिया पर ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के कुछ सदस्यों के बारे में बोल रही हैं, जिन पर उनका कहना है कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।