Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एलन मस्क को मिली सरकारी नौकरी, ट्रंप ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स को दी नई जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 06:49 AM (IST)

    दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क को विशेष सरकारी कर्मचारी नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने साझा की है। मगर एलन मस्क की नियुक्ति कितने दिन की होगी.. अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। मगर इसी नए दर्जे के साथ एलन मस्क को अमेरिकी सरकार के साथ काम करने की शक्ति मिल गई है।

    Hero Image
    दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क। ( फाइल फोटो )

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को सरकारी नौकरी मिल गई है। ट्रंप प्रशासन ने एलन मस्क को अब विशेष सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है। सोमवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि एलन मस्क को अब विशेष सरकारी कर्मचारी माना जाएगा। यह दर्जा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को अमेरिकी सरकार के लिए काम करने की अनुमति देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क को नहीं मिल रहा वेतन

    डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का जिम्मा सौंपा है। सरकारी खर्च में कमी, नौकरी में कटौती की जिम्मेदारी इसी विभाग के पास है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि मस्क को विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। व्हाइट हाउस के एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मस्क को सरकारी वेतन नहीं मिल रहा है। मगर वह कानून का पालन कर रहे हैं।

    कितनी दिन की नियुक्ति... अभी स्पष्ट नहीं

    एलन मस्क मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के मालिक हैं। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख हैं। अमेरिका में विशेष सरकारी कर्मचारियों को 130 दिनों से अधिक नियुक्त नहीं किया जाता है। मगर मस्क के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने यह नहीं बताया है कि यह नियुक्ति कितने दिन की होगी।

    यूएसएड को बंद करने पर विचार

    एलन मस्क ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में कटौती करना शुरू कर दिया है। वहीं खर्च को काम करने के लिए यूएसएड बंद करने पर विचार चल रहा है। इस बीच रॉयटर्स ने शुक्रवार को बताया कि एलन मस्क के सहयोगियों ने कैरियर सिविल सेवकों को कंप्यूटर सिस्टम से हटा दिया है। इन सिस्टम्स में लाखों संघीय कर्मचारियों का व्यक्तिगत डेटा मौजूद है।

    डेमोक्रेट्स ने की मस्क की आलोचना

    मस्क ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को भी बंद करने की मांग की है। उन्होंने एजेंसी को एक वामपंथी संगठन बताया है। उधर, डेमोक्रेटिक सांसदों ने इस बात की निंदा की है कि एक गैर-निर्वाचित अरबपति संघीय सरकार में बहुत अधिक शक्ति जमा कर रहा है। इस बीच ट्रंप ने एलन मस्क का बचाव किया। उन्होंने कहा कि एलन हमारी मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं कर सकते और न ही करेंगे। जहां उचित होगा, हम उन्हें मंजूरी देंगे। जहां उचित नहीं होगा, हम नहीं देंगे। वह हमें रिपोर्ट करते हैं।

    यह भी पढ़ें: 12 फरवरी से दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के साथ इन मुद्दों पर होगी बात

    यह भी पढ़ें: अब सस्ते में खरीद सकेंगे हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी अमेरिकन बाइक, केंद्र सरकार ने शुल्क में की कटौती