Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump: पोर्न स्टार मामले में ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा, सजा होने पर होंगे ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 06:25 AM (IST)

    एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्कलें बढ़ गई है। जुरी ने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए गए धन की जांच के बाद आरोपित करार दिया। File Photo

    Hero Image
    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें।

    वाशिंगटन, पीटीआई। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्कलें बढ़ गई है। जुरी ने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए गए धन की जांच के बाद आरोपित करार दिया। अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। हालांकि, आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप पर चलेगा मुकदमा

    बता दें कि इस मामले में अब उन पर मुकदमे की कार्रवाही होगी। वहीं, इस मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने खिलाफ लगे अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप करार दिया। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर इसका प्रभाव पड़ेगा। जूरी ने एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने के मामले में ट्रम्प को आरोपित करार दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दिनों में अभियोग की घोषणा होने की उम्मीद है।

    'कानून से बढ़कर कोई नहीं'

    इधर, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अभियोग लगाना दर्शाता है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने ट्वीट किया किया कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने लिखा, "अब सत्य और न्याय की जीत होने दो।"

    ट्रंप ने बताया साजिश

    ट्रंप ने कहा कि यह उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न है और चुनावी हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन शपथ लेने से पहले से ही इस देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं के दुश्मन हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने इसका बदला लेने का वादा किया। ट्रंप ने कहा कि बाइडेन 2024 के चुनाव में व्हाइट हाउस में लौटने की साजिश रच रहे हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह फैसला बाइडेन पर बड़े पैमाने पर उलटा पड़ेगा।'' कुछ दिन पहले ट्रम्प ने एक रैली में कहा था, "हम जो बाइडेन को हरा देंगे और हम इन डेमोक्रेट्स में से हर एक को कार्यालय से बाहर करने जा रहे हैं।"