Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greenland: डोनाल्ड ट्रंप खरीदने जा रहे ग्रीनलैंड? कितनी है इसकी वास्तविक कीमत, जानकर रह जाएंगे दंग

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 07:26 PM (IST)

    Greenlandअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी अमेरिका के देश डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जताई है। पहले कनाडा को अमेरिका में शामिल करने और अब ग्रीनलैंड खरीदने की मंशा से वे एक बार फिर चर्चा में हैं। इसी बीच अमेरिकी अर्थशास्त्री ने बताया कि यदि ग्रीनलैड को यदि खरीदा जाए तो इसकी वास्तविक कीमत कितनी ज्यादा होगी।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कंट्रोल करने की इच्छा जताई है। फोटो: जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के इलेक्टेड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले ही अपने बयानों से लगातार चर्चा में हैं। कनाडा के बाद अब उन्हेांने डेनमार्क के स्वायत्त इलाके में आने वाले ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जताई है। हालांकि यह खरीदने के लिहाज से भी इतना आसान नहीं है। अमेरिका के रियल एस्टेट डेवलपर और इकोनॉमिस्ट डेविड यॉर्कर ने बताया कि ग्रीनलैंड को खरीदने के लिए भारी भरकम कीमत चुकाना होगी। यह कीमत 12.5 बिलियन डॉलर से 77 बिलियन डॉलर तक हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल स्टेट डेवलपर डेविड बार्कर ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को बताते हुए इस बात का जिक्र किया कि ग्रीनलैंड को खरीदने की कीमत यूएस वर्जिन आईलैंड्स और अलास्का की कीमतों पर आधारित है।

    ट्रंप की ग्रीनलैंड को खरीदने की दिलचस्पी जरूर चर्चा में है, लेकिन ग्रीनलैंड में ट्रंप की दिलचस्पी कोई नई नहीं है। इससे पहले 2019 में जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने पहली बार ग्रीनलैंड को खरीदने की मंशा जाहिर की थी।

    साल 1946 में भी इसे खरीदने की हुई थी पेशकश

    दरअसल, पिछली सदी में शीतलहर के दौर से ही ग्रीनलैंड सामरिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से अमेरिका के लिए अहम रहा है। 1946 में तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने डेनमार्क के इस इलाके को यानी ग्रीनलैंड को 100 मिलियन डॉलर की राशि से खरीदने की बात कही थी। लेकिन डेनमार्क ने उनके प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था।

    ट्रंप की मंशा से दुनिया अचंभित

    आज के दौर में जबकि हर देश दूसरे देश की संप्रभुता को आमतौर पर अस्वीकार नहीं करता है ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का ग्रीनलैंड को खरीदने का विचार अचंभित जरूर करता है, लेकिन ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अमेरिका ने लुइसियाना परचेज, अलास्का और यूएस वर्जिन आइलैंड्स सहित कई इलाकों को खरीदा है।

    ग्रीनलैंड खरीदने से अमेरिका को किस तरह होगा फायदा?

    इस बारे में डेविड बार्कर बताते हैं कि अगर ग्रीनलैंड की भूमिका अमेरिकी डिफेंस के लिहाज से अहम हो तो इसका मूल्य बढ़ जाएगा। क्योंकि इसका फायदा अमेरिकी इकोनॉमी को मिल सकता है। लेकिन केवल खनिजों के आधार पर यानी खनिजों के उपयोग के लिए इसे खरीदा जाए, तो अमेरिकी इकोनॉमी को कोई खास फायदा नहीं होगा।

    साल 2019 में भी ट्रंप ने जताई थी यह इच्छा

    ट्रंप ने 2019 में इसे खरीदने की इच्छा जताई थी, लेकिन राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के बाद हाल ही में ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने में दिलचस्पी दिखाई, जो चर्चा का विषय बन गई है। ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त इलाका है। यह विश्व का सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है।

    जानिए ग्रीनलैंड के बारे में

    ग्रीनलैंड पर साल 1700 से ही उत्तरी अमेरिकी देश डेनमार्क का कंट्रोल में है। हालांकि 16 साल पहले यानी साल 2009 में एक जनादेश के तहत डेनमार्क के कंट्रोल से ग्रीनलैंड को स्वतंत्र होने का अधिकार प्राप्त हो गया। वैसे ग्रीनलैंड और डेनमार्क के बीच दूरी ज्यादा है। ग्रीनलैंड डेनमार्क से मिलने वाली सबसिडी पर डिपेंड है और यहां कि आबादी लगभग 60 हजार है।