Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपने समधी मसाद बौलोस को दी खास जिम्मेदारी, इस मामले में बनाया वरिष्ठ सलाहकार

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:13 PM (IST)

    Donald Trump cabinet News ट्रंप ने बौलोस को व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाला एक कुशल वकील और सम्मानित बिजनेस लीडर बताया। मसाद बौलोस परिवार के स्वामित्व वाली आटोमोटिव कंपनी एससीओए नाइजीरिया का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान मिशिगन में ट्रंप को अरब अमेरिकी मतदाताओं के बीच समर्थन हासिल करने में मदद की जिससे राज्य में जीत में योगदान मिला।

    Hero Image
    Donald Trump cabinet ट्रंप ने अपने समधी को दी अहम जिम्मेदारी। (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। Donald Trump cabinet अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेटी टिफनी ट्रंप के ससुर मसाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। ट्रंप ने बौलोस को व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाला एक कुशल वकील और सम्मानित बिजनेस लीडर बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशिगन में ट्रंप की मदद की

    ट्रंप ने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। मसाद बौलोस परिवार के स्वामित्व वाली आटोमोटिव कंपनी एससीओए नाइजीरिया का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान मिशिगन में ट्रंप को अरब अमेरिकी मतदाताओं के बीच समर्थन हासिल करने में मदद की, जिससे राज्य में जीत में योगदान मिला।

    ट्रंप अपने पारिवारिक संबंधों को दे रहे तरजीह

    द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह नियुक्ति ट्रंप प्रशासन में पारिवारिक संबंधों की व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है। ट्रंप ने पहले अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता चा‌र्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के रूप में नामित करने की घोषणा की थी। जेरेड और इवांका ट्रंप की पहले कार्यकाल के दौरान भूमिकाएं थीं, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है।