Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump Family Tree: दादा थे जर्मन और घरों में काम करती थी मां, पढ़िए ट्रंप के परिवार में और कौन-कौन?

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:50 PM (IST)

    Donald trump family background डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति ट्रंप दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति बने हैं। उनका एक बड़ा परिवार है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके बच्चे भी उनके सलाहकार थे। पढ़िए डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में उनके माता पिता से लेकर उनके पोते-पोतियों तक भरे-पूरे परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं।

    Hero Image
    Donald trump family background: कितना बड़ा है डोनाल्ड ट्रंप का परिवार? फोटो: जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Donald trump family historyअमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ ले ली है। वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका के इतिहास में 132 साल में वे दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए जो लगातार कार्यकाल में चुनाव न जीतते हुए एक हार के बाद चुनाव जीते हैं। इससे पहले 1884 में ग्रोवर क्लीवलैंड ऐसे राष्ट्रपति थे, जो पहले 1884 और फिर 1892 में राष्ट्रपति बने थे। वहीं ट्रंप 2016 में चुनाव जीते और 2020 में पराजित होने के बाद 2024 में फिर चुनाव जीत गए। तीन पत्नियों से शादी रचाने वाले नए राष्ट्रपति ट्रंप का एक बड़ा परिवार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ओजस्वी भाषण में एक बार फिर अमेरिका फर्स्ट और अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत की बात कहकर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बराक ओबामा व जो बाइडेन व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद थे।

    ट्रंप की शपथ के मौके पर उनका पूरा परिवार संसद भवन में मौजूद था। पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक भी मौजूद थीं। इस बार शपथ ग्रहण कड़ाके की ठंड की वजह से संसद भवन के अंदर आयोजित हुआ।

    पहले कार्यकाल में बच्चे भी थे ट्रंप के सलाहकार

    डोनाल्ड ट्रंप जब पहले कार्यकाल में राष्ट्रपति थे, तब उनके सलाहकार के रूप में बच्चों ने बहुत प्रभाव डाला था। 2016 से 2025 के बीच डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में नए मेहमान भी आए। पढ़िए ट्रंप के पिता से लेकर उनके पोते पोतियों तक परिवार में कौन कौन हैं?

    फ्रेड (डोनाल्ड ट्रंप के पिता) ने रियल एस्टेट में बनाई संपत्ति

    • एक कारोबारी से राष्ट्रपति बनने तक डोनाल्ड ट्रंप के जीवन का लंबा सफर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के दादा जर्मन आप्रवासी थे। राष्ट्रपति ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने रियल एस्टेट में काम किया और संपत्ति बनाई।
    • उन्होंने क्ववींस में फ्रंड ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की। हालांकि इस दौरान उन पर मुनाफाखोरी और टैक्स की धोखाधड़ी का आरोप भी लगा। हाउसिंग पॉलिसी में नस्लीय भेदभाव का भी सामना करना पड़ा।

    स्कॉटलैंड से सिर्फ 50 डॉलर लेकर अमेरिका आई थीं ट्रंप की मां

    • डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी स्कॉटिश मूल की थी। वे फ्रेड (डोनाल्ड ट्रंप के पिता) से मुलाकात से पहले घरेलू सहायिका यानी दूसरों के घरों में काम करती थीं। वे 1930 में स्कॉटलैंड से मात्र 50 डॉलर लेकर अमेरिका आई थीं।
    • 1936 में फ्रेड और मैरी शादी के बंधन में बंध गए। मैरी ट्रंप का जन्म 1912 में हुआ था। साल 2000 में उनका निधन हुआ। मैरी और फ्रेड ट्रंप के पांच बच्चे हुए। इनका नाम मैरियन, फ्रेड जूनियर, एलिजाबेथ, डोनाल्ड और रॉबर्ट हैं।

    डिजाइनर: अभिषेक सिंह

    डोनाल्ड ट्रंप: 14 जून 1946 में न्यूयॉर्क के क्वींस में जन्मे डोनाल्ड ट्रंप मैरी और फ्रेड के पांच बच्चों में चौथे थे। डोनाल्ड के दादा जर्मन मूल के थे और उनके पिता का जन्म न्यूयॉर्क शहर में हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी मां ने उनमें विपरीत परिस्थितियों से लड़ने के लिए आत्मविश्वास से भरा। ट्रंप के पिता फ्रेड की मौत के बाद उनकी बहन एलिजाबेथ ने फ्रेड के कारोबार को संभाला था।

    एक भाई की शराब की लत से मौत

    डोनाल्ड ट्रंप सहित जो पांच भाई और बहन थे, उनमे मैरियन ट्रंप, फ्रेडरिक सी ट्रंप जूनियर, एलिजाबेथ जे ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एस. ट्रंप शामिल हैं। फ्रेडरिक की मौत अधिक शराब के सेवन के कारण 1981 में हो गई थी। वे पेशे से पायलट थे। वहीं डोनाल्ड के भाई रॉबर्ट का निधन 2020 में हो गया था। एलिजाबेथ उनकी एकमात्र जीवित बहन हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप की हुईं तीन शादियां

    इवाना ट्रंप

    • इवाना डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी हैं। उनका जन्म 1949 में हुआ था। वे चेक अमेरिका बिजनेसवुमेन और तीन बच्चों की मां थीं। 2022 में उनकी मृत्यु घर में गिर जाने की वजह से हो गई थी। उनके तीन बच्चे हैं।
    • डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (1977): वे ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत रहे।
    • इवांका ट्रंप(1981): वे डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल में सीनियर एडवाइजर रहीं। उनका विवाह जारेड कुशनेर से हुआ। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अराबेला, जोसेफ और थियोडोर है।
    • एरिक ट्रंप (1984): एरिक ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी लारा से हुई। दोनों के दो बच्चे हैं।

    मार्ला

    डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी का नाम मार्ला मेपल्स है। वे एक एक्टर और टेलिविजन प्रे​जेंटर रहीं। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम टिफनी ट्रंप है। टिफनी का जन्म 1993 में हुआ था। लॉ से ग्रेजुएशन करने वाली टिफनी ज्यादातर लो प्रोफाइल में रहना पसंद करती हैं।

    मेलानिया ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के साथ ही मेलानिया एक बार फिर अमेरिका की प्रथम महिला बन गई हैं। ट्रंप की वर्तमान पत्नी मेलानिया स्लोवेनियाई-अमेरिकी पूर्व मॉडल हैं। उनका एक बेटा है, जिनका नाम बैरोन ट्रंप है। बैरोन ट्रंप का सबसे छोटा बेटा है।

    ये हैं डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और पोते पोतियां

    • 1965 में जन्मीं मैरी ट्रंप फ्रेड जूनियर की बेटी है, जो साइकोलॉजिस्ट और राइटर हैं।
    • फ्रेड ट्रंप III (1962): फ्रेड जूनियर के बेटा हैं, जो एक पेशेवर रियल एस्टेट कारोबारी हैं। वे आमतौर पर चकाचौंध से दूर वे शांत जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं।
    • जारेड कुशनेर: 1981 में जन्मे कुशनेर इवांका के पति और ट्रंप के दामाद हैं। वे ट्रंप के राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल के दौरान उनके खास एडवाइजर रहे। वे एक रईस रियल एस्टेट फैमिली से आते हैं।

    ये हैं डोनाल्ड ट्रंप के ग्रैंड चिल्ड्रन

    अरेबेला, जोसेफ और थियोडोर कुशनेर इवांका और जारेड कुशनेर के बच्चे हैं। डोनाल्ड जूनियर के बच्चे कोई, डोनाल्ड III, ट्रिस्टन, स्पेंसर और क्लो ट्रंप हैं।वहीं एरिक और लारा ट्रंप के दो बच्चे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner