Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ बहुत बड़ा होने वाला है...', ट्रंप ने बताया G-7 समिट छोड़ने का कारण; कहा- हमेशा गलत बोलते हैं मैक्रों

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:28 PM (IST)

    कनाडा में जी-7 समिट को बीच में छोड़कर डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका रवाना होने पर इजरायल ईरान संघर्ष को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ट्रंप ने इन कयासों को अफवाह बताया और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बुरा-भला कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मैक्रों हमेशा गलत बोलते हैं। ट्रंप ने जी-7 की अहमियत पर भी सवाल उठाए और रूस को निकालने को गलत बताया।

    Hero Image
    ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी बुरा-भला सुना दिया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में जी-7 समिट को बीच में छोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका रवाना हो गए। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इजरायल ईरान के बीच संघर्ष विराम की बातचीत को लेकर वापस वॉशिंगटन लौट गए हैं। लेकिन उन्होंने ऐसे किसी भी कयास को अफवाह बताया है और इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी बुरा-भला सुना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, "पब्लिसिटी की चाहत रखने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस वॉशिंगटन डी.सी. जा रहा हूं ताकि इजरायल और ईरान के बीच "युद्ध विराम" पर काम कर सकूं। गलत!"

    उन्हें नहीं पता कि मैं वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित रूप से युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। इसका ताल्लुक इससे कहीं ज़्यादा बड़ा है। चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

    जी-7 को लेकर ट्रंप के मन में क्या है?

    ट्रंप ने जी-7 समिट के दौरान ग्रुप की अहमियत को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 2014 में रूस को जी-7 से निकालना गलत था, जिससे दुनिया अस्थिर हुई। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चीन को जी-7 में शामिल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 'फौरन छोड़ें तेहरान', ईरान में दूतावास की भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी, छात्र बोले- हमें भारत की ताकत पर भरोसा