Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी से सैनिकों को वापस बुला रहे ट्रंप, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से देश में मौजूद है अमेरिकी सेना

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jun 2020 08:59 AM (IST)

    यूरोपीय देश जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ही अमेरिकी सैनिकों डटे हुए हैं। जर्मनी में अभी लगभग 34500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जर्मनी से सैनिकों को वापस बुला रहे ट्रंप, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से देश में मौजूद है अमेरिकी सेना

    वाशिंगटन, पीटीआइ। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। अमेरिका के कई अखबारों में ये खबर प्रकाशित हुई है। बता दें कि यूरोपीय देश जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ही अमेरिकी सैनिकों डटे हुए हैं। जर्मनी में अभी लगभग 34,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल और द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस निर्णय के बाद जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्‍या 25,000 तक रह जाएगी। खबर के मुताबिक, जर्मनी से लगभग 10 हजार अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, जर्मनी से सैनिकों को वापस बुलाने के सवाल पर एक वरिष्‍ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, 'देखिए, जर्मनी से सेना को बुलाने पर विचार सितंबर महीने से हो रहा था। इसे जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के जी-7 बैठक में शामिल न होने के निर्णय से जोड़कर बिल्‍कुल भी नहीं देखना चाहिए। बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा जून के अंत में बुलाई गई जी-7 की बैठक में शामिल होने से जर्मन चांसलर ने मना कर दिया था। इसके बाद से ही अमेरिका के तेवर जर्मनी के लिए कुछ सख्‍त नजर आ रहे हैं।

    अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन ने व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन द्वारा हाल ही में हस्ताक्षरित एक ज्ञापन में बदलाव का आदेश दिया है। हाउस फॉरेन अफेयर्स समिति के अध्‍यक्ष एलियट एंजेल ने इसे बिना सोच विचार के लिया गया फैसला बताया। वाशिंगटन पोस्‍ट की खबर के मुताबिक, इस फैसले के बोर में जर्मनी को शक्रवार तक भी सूचित नहीं किया गया था।