Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो ट्रंप झूठ बोल रहे थे? टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने नकारा, कहा-'ऐसा कोई वादा नहीं किया'

    Tariff War अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कहा था कि भारत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैक्स में कमी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि ट्रंप के इस दावे को भारत ने खारिज कर दिया है। वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल ने संसदीय पैनल को जानकारी दी भारत ने अमेरिका से ऐसी कोई भी प्रतिबद्धता जाहिर नहीं की है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    टैरिफ के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर गलत दावा किया था: वाणिज्य सचिव।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 4 अप्रैल से भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हमारे देश पर 100 प्रतिशत ऑटो टैरिफ लगाता है। हमारी सरकार भी भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरिफ को लेकर ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज

    ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि नई दिल्ली ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैक्स में कमी कर दी जाएगी। ट्रंप के इस दावे को भारत ने खारिज कर दिया है। वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल ने संसदीय पैनल को जानकारी दी भारत ने अमेरिका से ऐसी कोई भी प्रतिबद्धता नहीं जाहिर की है।

    उन्होंने जानकारी दी कि टैरिफ में कटौती जैसा कोई वादा भारत ने नहीं किया है। टैरिफ को लेकर अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

    भारत मुफ्त व्यापार का पक्षधर

    संसदीय समिति के सदस्यों ने जब ट्रंप की बात पर चिंता जाहिर की तो इस पर बरथवाल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के साथ समझौतों में भारतीय हितों का संरक्षण किया जाएगा। हमारा देश मुफ्त व्यापार का पक्षधर है और उदारता की नीति अपनाता है।

    बता दें कि ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको के सामानों पर 25 फीसदी और चीन के सामानों पर 10 और 20 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। हालांकि, ट्रंप ने टैरिफ लगाने की डेडलाइन को करीब एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़ें: टेस्‍ला के शेयर गिरे तो ट्रंप बोले- मैं खरीदूंगा मस्‍क की कंपनी की कार; कट्टरपंथी बॉयकॉट कर पहुंचाना चाहते हैं नुकसान