ट्रंप का भारत पर हमला, टैरिफ पर कहा- 'अब बहुत देर हो गई', रूस को लेकर कही ये बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ को शून्य करने का प्रस्ताव दिया है लेकिन ऐसा करने में देर कर दी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते एकतरफा हैं और भारत अमेरिका से ज्यादा कमाई कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने प्रस्ताव दिया है कि वह अमेरिकी उत्पादों से टैरिफ (आयात शुल्क) को शून्य कर देगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भले ही वाशिंगटन के व्यापार दबाव के बीच चीन और रूस के नेताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हों, लेकिन वह हमारे उत्पादों से पूरी तरह टैरिफ हटाने की बात कह रहे हैं।
ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत ने टैरिफ शून्य करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन ऐसा करने में उन्होंने बहुत देर कर दी है। उनको ये काम सालभर पहले ही करना चाहिए था।
'भारत के रिश्ते एकतरफा'
ट्रंप ने ये भी दावा किया कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते एकतरफा हैं। ट्रंप ने लिखा कि भारत की तुलना में हम उनसे काफी कम व्यापार करते हैं। वे हमसे ज्यादा ही कमाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय उत्पादों का सबसे बड़ा क्लाइंट अमेरिका है, इसकी तुलना में हम उनको बहुत कम माल बेच पाते हैं।
भारत रूस से तेल और सैन्य उत्पाद खरीदता है, लेकिन अमेरिका से बहुत कम मात्रा में ये सब लेता है। अब उन्होंने (भारत) टैरिफ हटाने का प्रस्ताव दिया है। इससे कुछ लोगों को हैरानी हो सकती है। ट्रंप के इस बयान पर अमेरिका में भारतीय दूतावास से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- चीन का आर्थिक विकल्प था भारत, ट्रंप ने... अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने सुनाई खरी-खरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।