Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप का बयान, बोले- हम किसी भी प्रकार मदद के लिए तैयार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 09 May 2025 06:06 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने कहा कि यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध रखता हूं और चाहता हूं कि वे ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने कहा कि यह बहुत भयानक है (फोटो- रॉयटर)

     पीटीआई, न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जवाबी कार्रवाई को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि वह किसी भी प्रकार से मदद कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं।

    ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है

    ट्रंप की यह टिप्पणी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद आई है। ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध रखता हूं और चाहता हूं कि वे इसे सुलझाएं। मैं चाहता हूं कि वे इसे रोकें और उम्मीद है कि वे इसे रोक सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह बयान ओवल आफिस में डेविड परड्यू के चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिया।

    मेरिका इस स्थिति पर करीबी नजर रख रहा

    भारतीय हमलों के कुछ घंटे बाद, ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। इस बीच अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि अमेरिका इस स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। जनरल रोनाल्ड क्लार्क ने कहा कि यह अभी इस पर कोई राय देने के लिए बहुत जल्दी है।

    यह भी पढ़ें- जंग हुई तो भारत के आगे नहीं टिक पाएगा पाकिस्तान, हो जाएगा तबाह