'जार्जिया चुनाव धांधली में मैं निर्दोष', चुनाव धांधली मामले को डोनाल्ड ट्रंप ने बताई राजनीतिक साजिश
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह हो रही सुनवाई में वह शामिल नहीं होंगे। ट्रंप ने इस मामले में अपनी गिरफ्तारी को न्याय का मजाक करार दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर जार्जिया में 2020 की चुनावी हार को पलटने के आपराधिक प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक आरोपों में अटलांटा जेल में मामला दर्ज किया गया था।

अटलांटा, एपी। जार्जिया चुनाव धांधली और तोड़फोड़ मामले में स्वंय को निर्दोष बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अगले सप्ताह हो रही सुनवाई में वह शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। फुल्टन काउंटी कोर्ट के जज स्का मैकेफी ने ट्रंप और चुनाव धांधली मामले में आरोपित 18 अन्य लोगों के खिलाफ दोषारोपण की सुनवाई छह सितंबर के लिए निर्धारित की थी।
राजनीति के तहत उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए: ट्रंप
अटार्नी फानी विलिस ने कहा कि सभी प्रतिवादियों पर एक साथ मुकदमा चलाया जाएगा और अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी। वहीं ट्रंप ने कहा कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी में वह सबसे आगे चल रहे हैं। व्हाइट हाउस में वापस आने से रोकने के लिए राजनीति के तहत उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
ट्रंप ने अपनी गिरफ्तारी को बताया था न्याय का मजाक
इससे पूर्व ट्रंप ने इस मामले में अपनी गिरफ्तारी को 'न्याय का मजाक' करार दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर जार्जिया में 2020 की चुनावी हार को पलटने के आपराधिक प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक आरोपों में अटलांटा जेल में मामला दर्ज किया गया था।
ट्रंप के वकील ने क्या दी दलील?
ट्रम्प के एक वकील ने भी गुरुवार को न्यायाधीश स्कॉट मैक्एफी से अपने मामले को उन प्रतिवादियों से अलग करने के लिए कहा, जिन्होंने शीघ्र सुनवाई की मांग की है।
वकील स्टीव सैडो ने अदालत में दायर एक याचिका में कहा, "पूर्व राष्ट्रपति को 98 पन्नों के अभियोग के खिलाफ बचाव की तैयारी के लिए दो महीने से कम समय देना "निष्पक्ष सुनवाई और कानून की उचित प्रक्रिया के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के संघीय और राज्य संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।