Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump call Putin: क्या डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की फोन पर बात? रूस ने बताई सच्चाई

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 11 Nov 2024 03:22 PM (IST)

    Trump called Russian President Putin नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन पर बातचीत की खबर को रूस ने झूठा बताया है। ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा की। ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई।

    Hero Image
    Trump called Russian President Putin ट्रंप ने पुतिन को किया फोन।

    एजेंसी, वाशिंगटन। Trump called Russian President Putin। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बात की जानकारी सामने आई थी, जिसे रूस ने नकार दिया है। दावा किया गया था कि ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी थी: दावा 

    वाशिंगटन पोस्ट ने रविवार को मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया था कि ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें "यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति" की याद दिलाई थी। अखबार के इस दावे को रूस ने झूठा करार दिया है। 

    एक दिन में युद्ध समाप्त करने की कही थी बात

    बता दें कि चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह "एक दिन के भीतर" युद्ध को समाप्त करने का समाधान खोज लेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कैसे करेंगे।

    जेलेंस्की से भी की थी बात

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी। शुक्रवार को क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन यूक्रेन पर ट्रंप से चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह मॉस्को की मांगों को बदलने के लिए तैयार हैं।

    रूस ने युद्ध समाप्त करने को रखी शर्तें

    14 जून को पुतिन ने युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी शर्तें तय कीं थी। पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन को अपनी नाटो महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा और रूस द्वारा दावा किए गए चार क्षेत्रों के सभी क्षेत्रों से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाना होगा। यूक्रेन ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह आत्मसमर्पण के समान होगा, और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक "विजय योजना" पेश की है जिसमें पश्चिम से अतिरिक्त सैन्य सहायता का अनुरोध शामिल है।