US India trade Deal: क्या भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बनेगी बात? डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा इशारा; जानिए कहां फंस रहा पेच
ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित समझौता अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के अनरूप भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच दे सकता है। दरअसल भारत और अमेरिका ऐसी ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य टैरिफ को 20 प्रतिशत से कम रखना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है।
ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित समझौता अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के अनरूप भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच दे सकता है। दरअसल, भारत और अमेरिका ऐसी ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य टैरिफ को 20 प्रतिशत से कम रखना है।
ट्रेड डील को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमने इंडोनेशिया के साथ एक समझौता किया है। हमें इंडोनेशिया तक पूरी पहुंच मिली है।" उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते के तहत इंडोनेशिया अमेरिका को अपने देश तक पहुंच दे रहा है, जो हमें पहले कभी नहीं मिला। ट्रंप ने आगे कहा कि उनका प्रशासन कुछ अन्य व्यापारिक समझौतों की घोषणा करने वाला है और इसको लेकर उन्होंने भारत का भी नाम लिया।
'भारत के बाजारों तक होगी पहुंच'
भारत को लेकर उन्होंने कहा, "शायद यह समझौते का सबसे बड़ा हिस्सा है, भारत मूलतः इसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत तक भी पहुंच मिल जाएगी।" अमेरिका ने पहले ही कई देशों को चिट्ठी लिखकर पारस्परिक टैरिफ दरों का विवरण शेयर कर दिया है। ये नई दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।