Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार घाटा, ईरान परमाणु हथियार और चीन पर तगड़ा टैरिफ..., ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात के बाद क्या बात आई सामने?

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:01 AM (IST)

    वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच अहम बैठक हुई जिसमें व्यापार घाटा खत्म करने व्यापार अवरोध हटाने और ईरान से सीधे वार्ता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी कि यदि उसने अतिरिक्त टैरिफ नहीं हटाए तो अमेरिका जवाबी शुल्क बढ़ाएगा। इस बैठक से वैश्विक कूटनीति में बड़ा बदलाव संभव है।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा कि चीन ने जवाबी टैरिफ नहीं हटाए तो भुगतेगा परिणाम। (फोटो सोर्स- The White House/X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा कम करने और ईरान के साथ सीधी बातचीत शुरू करने पर सहमति बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति का एक बार फिर व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद करता हूं। उन्होंने हमारे गठबंधन के लिए एक उल्लेखनीय मित्रता दिखाई है। हम अमेरिका के साथ व्यापार घाटे को समाप्त करने का इरादा रखते हैं और इसे बहुत जल्दी करने की योजना बना रहे हैं।"

    ईरान के साथ सीधी बातचीत की घोषणा

    राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक के दौरान घोषणा की कि अमेरिका ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर सीधी उच्च-स्तरीय वार्ता शुरू करेगा, यह जोर देते हुए कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त नहीं करने दिए जाएंगे।

    चीन के साथ व्यापारिक तनाव

    राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर चीन अपने 34% जवाबी टैक्स को नहीं हटाता है, तो अमेरिका अतिरिक्त 50% शुल्क लगाएगा। उन्होंने कहा, "हमारे पास इस पर केवल एक मौका है, और कोई अन्य राष्ट्रपति यह नहीं करेगा, जो मैं कर रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका ने बीटीए पर जल्द सहमति की जताई आवश्यकता , जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगे..