Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके बाल सुंदर हैं...', सुनीता विलियम्स के फैन हुए ट्रंप; अंतरिक्ष से वापसी के लिए एलन मस्क को दिया ये काम

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 07 Mar 2025 12:01 PM (IST)

    Trump fan on Sunita Williams hair नासा की भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों के ट्रंप मुरीद हो गए हैं। उन्होंने सुनीता की खूब तारीफ की है। ट्रंप ने इसी के साथ कहा कि आप लोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हैं लेकिन अब हम आपको लेने आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसी के साथ बाइडन पर भी जमकर हमला बोला।

    Hero Image
    Trump fan on Sunita Williams hair सुनीता विलियम्स की ट्रंप ने की तारीफ। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। Trump fan on Sunita Williams hair अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों की खूब तारीफ की है। ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हैं, लेकिन अब हम आपको लेने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन पर साधा निशाना

    डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनिता विलियम्स को वापस धरती पर लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को अंतरिक्ष में भेजने की बात की है। ट्रंप ने इसी के साथ पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी जमकर निशाना साधा और दोनों की वापसी में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

    उन्होंने कहा कि आठ दिन का मिशन था, लेकिन बाइडन की वजह से ये नौ महीने से ऊपर चल रहा है। 

    मस्क को दी खास जिम्मेदारी

    ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,

    बाइडन उन्हें वहीं छोड़ गए। हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। मैंने एलन मस्क से पूछा कि क्या मेरा एक काम करोगे। क्या तुम उन्हें बाहर निकाल सकते हो? उन्होंने कहा- 'हां।' मस्क अब ऊपर जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मस्क अभी उन्हें लाने के लिए जहाज तैयार कर रहे हैं।

    बालों की तारीफी की

    ट्रंप ने इसी के साथ सुनीता के बालों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि सुनीता के बाल बहुत ही घने हैं, उसके बाल बहुत ही सुंदर हैं। ट्रंप ने कहा, ''मैं मजाक नहीं कर रहा, उनके बाल काफी सुंदर हैं।'' ट्रंप विलियम्स और विल्मोर के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो पिछले नौ महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं।

    जब उनसे पूछा गया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उनका संदेश क्या है, तो ट्रंप ने कहा कि हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपको लेने आ रहे हैं। और आपको वहां इतने लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए था।

    अब गलत नहीं होने देंगे

    बाइडन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों के साथ सहीं नहीं किया, लेकिन अब वाला राष्ट्रपति गलत नहीं होने देगा। ट्रंप ने आगे कहा कि हम आपको बाहर निकालकर ही रहेंगे, चाहे कुछ भी हो।

    comedy show banner
    comedy show banner