डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने जेलेंस्की से की बात, पुतिन बोले- अगर मेरे पास कॉल किया तो मैं...
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति से करीब 25 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान फोन कॉल में उद्योगपति एलन मस्क भी जुड़े थे। जेलेंस्की ने बातचीत को सकारात्मक बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने यूक्रेन को समर्थन देने की बात कही है। उधर ट्रंप ने अभी तक पुतिन से बात नहीं की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। खास बात यह है कि फोन कॉल पर उनके साथ दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क भी मौजूद थे। ट्रंप ने अभी तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात नहीं की है। चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का विरोध किया था। इसके बाद से ही यूक्रेन चिंतित था। मगर दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है।
ट्रंप सरकार में बेहद ताकतवर बने मस्क
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक साथ जेलेंस्की से बात करना यह साबित करता है कि मस्क बेहद प्रभावशाली शख्सियत हैं। ट्रंप प्रशासन में उनका अपना अलग ही रुतबा होगा। इससे पहले एलन मस्क ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ ट्रंप की कॉल में भी भाग ले चुके हैं।
चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त करा सकते हैं। अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत इसी दिशा में तो नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप जनवरी महीने में राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।
25 मिनट हुई ट्रंप और जेलेंस्की की बात
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो महीने से डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की टीम के मध्य बातचीत जल रही है। बुधवार को ट्रंप और जेलेंस्की के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत चली। इस दौरान जेलेंस्की ने उन्हें जीत की बधाई दी। जेलेंस्की का मानना है कि चुनाव जीतने के बाद ट्रंप का कॉल करना एक सकारात्मक संकते है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन का समर्थन करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत अच्छी रही है। उधर, एलन मस्क ने कहा कि वह अपने स्टारलिंक उपग्रहों के माध्यम से यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे।
पुतिन उठाएंगे ट्रंप की कॉल
सितंबर महीने में जेलेंस्की ने अमेरिका की यात्रा की थी। इस दौरान भी उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने युद्ध के कूटनीतिक हल पर चर्चा की थी। उधर, मौजूदा जो बाइडन प्रशासन 20 जनवरी से पहले यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के तरीकों पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि पदभार संभालने के बाद ट्रंप इस सहायता को बंद कर सकते हैं। अभी तक ट्रंप ने पुतिन से बात नहीं की है। मगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप कॉल करेंगे तो वे फोन उठाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।