Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम आपकी पूरी अर्थव्यवस्था तबाह कर देंगे', ट्रंप के करीबी ने दी ट्रूडो को खुली धमकी; नेतन्याहू पर बंटे पश्चिमी देश

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:50 PM (IST)

    Benjamin Netanyahu Arrest Warrant बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर अमेरिका बेहद नाराज है। अब वह खुलकर बाकी देशों को धमकी देने पर उतर आया है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने कई पश्चिम देशों को धमकाया है।

    Hero Image
    जस्टिन ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट पर पश्चिमी देश बंटते दिख रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में बयान दिया कि अगर नेतन्याहू उनके देश आते हैं तो वह गिरफ्तारी वारंट का पालन करेंगे। मतलब यह हुआ कि कनाडा जाने पर नेतन्याहू को गिरफ्तार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जस्टिन ट्रूडो को डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सांसद लिंडसे ग्राहम ने खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने ऐसा किया तो वह कनाडा की पूरी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे। ग्राहम ने न केवल कनाडा बल्कि ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई पश्चिमी देशों को खुली धमकी दी है। ग्राहम ने प्रतिबंध लगाने की बात भी कही है।

    ब्रिटेन को भी धमकाया

    सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिका को उन सभी देशों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट का पालन करते हैं। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो और यूके के प्रधानमंत्री केर स्टार्मर को चेतावनी दी है। कहा कि अगर ब्रिटेन ने बेंजामिन नेतन्याहू की गिरफ्तार में मदद की तो उसे गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। बता दें के कनाडा के अलावा ब्रिटेन ने खुलकर कहा है कि अगर इजरायल के प्रधानमंत्री ब्रिटेन में प्रवेश करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

    पूरी अर्थव्यवस्था को कुचल देंगे

    ग्राहम ने कहा कि अगर कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस ने आईसीसी की मदद करने की कोशिश की तो हम प्रतिबंध लगाएंगे। आपको दुष्ट आईसीसी बनाम अमेरिका को चुनना होगा। जल्द से जल्द एक कानून पारित कराने की दिशा में मैं टॉम कॉटन के साथ काम कर रहा हूं। इस कानून से उस देश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है जो इजराइल के किसी भी राजनेता की गिरफ्तारी में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले देशों की अर्थव्यवस्था को कुचल देना चाहिए।

    पुतिन के खिलाफ वारंट का किया था स्वागत

    पिछले साल मार्च में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी आईसीसी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। तब ग्राहम ने इस फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि पुतिन के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम है। यह सुबूतों से कहीं अधिक उचित है। मुझे उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन पर क्रूर आक्रमण के लिए पुतिन को जवाबदेह ठहराएगा और आईसीसी का समर्थन करना जारी रखेगा।

    कोई भी देश या संगठन जो नेतन्याहू की गिरफ्तारी में सहायता करेगा, उसे अमेरिकी प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी टीम और कांग्रेस में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक मजबूत प्रतिक्रिया देने को तत्पर हूं। लिंडसे ग्राहम, अमेरिकी सीनेटर।

    यह भी पढ़ें: भारत पर अनर्गल आरोप लगाने से बुरे फंसे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, अब अपने ही अधिकारियों को कहा 'क्रिमिनल'

    यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भिड़े दुनिया के दो सबसे अमीर मस्क और बेजोस, एक समर्थक तो दूसरे आलोचक