Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन पर एक्शन, ट्रंप ने अब ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन को हटाया; अश्वेत अधिकारी को हटाने से मच सकता है हड़कंप

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 22 Feb 2025 09:12 AM (IST)

    Donald Trump removes CQ Brown ट्रंप ने वायुसेना के जनरल सीक्यू ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन पद से हटा दिया। ट्रंप उन सभी अधिकारियों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Donald Trump removes CQ Brown ट्रंप का बड़ा कदम।

    एपी, वाशिंगटन। Donald Trump removes CQ Brown अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से पद संभाला है तब से वो एक्शन मोड में है। कभी थर्ड जेंडर को खत्म करना तो कभी मेक्सिको बोर्डर पर इमरजेंसी घोषित करना, ट्रंप लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार अचानक वायुसेना के जनरल सीक्यू ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन पद से हटा दिया। उन्होंने इतिहास रचने वाले फाइटर पायलट और सम्मानित अधिकारी को दरकिनार कर दिया।

    दरअसल, ट्रंप उन सभी अधिकारियों को हटा रहे हैं जो सेना में विविधता और समानता का समर्थन कर रहे हैं।

    अश्वेत जनरल को हटाने से मचेगा हड़कंप

    चेयरमैन के रूप में सेवा करने वाले दूसरे अश्वेत जनरल ब्राउन को हटाए जाने से पेंटागन में जहां हड़कंप मचेगा, वहीं देश में भी विरोध हो सकता है। इस पद पर रहते हुए उन्होंने 16 महीने यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संघर्ष में बिताए।

    ट्रंप ने पोस्ट भी किया और कहा,

    मैं जनरल चार्ल्स सीक्यू ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें हमारे वर्तमान ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन के रूप में सेवा करना भी शामिल है। वह एक अच्छे इंसान और एक उत्कृष्ट नेता हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

    लेफ्टिनेंट जनरल डैन राजिन कैन को सौंपा जिम्मा

    ट्रंप ने आगे कहा कि हम वे वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन "राजिन" कैन को अगले अध्यक्ष के रूप में नामित कर रहे हैं। कैन एक कैरियर एफ-16 पायलट हैं, जिन्होंने सक्रिय ड्यूटी और नेशनल गार्ड में काम किया है और हाल ही में सीआईए में सैन्य मामलों के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

    बता दें कि ब्राउन ने अवैध आव्रजन का मुकाबला करने के ट्रंप के कार्यकारी आदेश को पूरा करने के लिए सेना के तेजी से बढ़ते बलों का आकलन करते हुए यूएस-मैक्सिको सीमा पर दिन बिताया था। कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों के बीच ब्राउन के लिए समर्थन और दिसंबर के मध्य में उनके साथ एक दोस्ताना बैठक के बावजूद ट्रंप ने यह कदम उठाया, जब दोनों सेना-नौसेना फुटबॉल खेल में एक-दूसरे के बगल में बैठे थे।

    चीन के खिलाफ ब्राउन ने सेना को किया था मजबूत

    ब्राउन को 3000 से अधिक समय तक फ्लाइट उड़ाने और सभी स्तरों पर कमांड अनुभव रखने वाले एक कैरियर एफ-16 लड़ाकू पायलट के रूप में जाना जाता है। ब्राउन संस्थागत परिवर्तन को आगे बढ़ाने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक शांत लेकिन दृढ़ लीडर माने जाते हैं।

    अध्यक्ष के रूप में उनके चयन को मध्य पूर्व में दो दशकों के युद्ध से सेना को आगे बढ़ाने और चीन के साथ संभावित संघर्ष की तैयारी और उसे रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया था।