Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की टीम में भारतीयों का दबदबा, कुश देसाई समेत तीन लोगों की दी अहम जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 04:27 PM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है। अब एक बार फिर तीन लोगों को अपनी टीम में शामिल किया है। इनमें रिकी गिल सौरभ शर्मा और कुश देसाई का नाम शामिल हैं। रिकी गिल दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भारत के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

    Hero Image
    ट्रंप की टीम में जुड़े तीन और भारतीय (फाइल फोटो)

    न्यूयार्क, आइएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन भारतवंशियों को प्रशासन में अहम जिम्मेदारी दी है। इनमें रिकी गिल, सौरभ शर्मा और कुश देसाई शामिल हैं। रिकी गिल दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भारत के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल ने पहले ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रूस और यूरोपीय ऊर्जा सुरक्षा के निदेशक के रूप में और विदेश विभाग में ब्यूरो आफ ओवरसीज बिल्डिंग आपरेशंस में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया था।

    क्या है इस संगठन का मिशन?

    सौरभ शर्मा राष्ट्रपति के कार्मिक कार्यालय का हिस्सा होंगे। भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई को ट्रंप ने अपना उप प्रेस सचिव नियुक्त किया है। बेंगलुरु में जन्मे शर्मा वाशिंगटन स्थित अमेरिकन मोमेंट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे।

    इस संगठन का मिशन युवा अमेरिकियों की पहचान करना, शिक्षित करना और उन्हें विश्वसनीय बनाना है। देसाई ने पहले 2024 रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए उप संचार निदेशक और आयोवा की रिपब्लिकन पार्टी के लिए संचार निदेशक के रूप में कार्य किया था।देसाई रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डिप्टी बैटलग्राउंड स्टेट्स और पेंसिल्वेनिया संचार निदेशक भी थे।