Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: सिएटल जाने वाली फ्लाइट में कुत्ते ने कर दी पॉटी, क्रू मेंबर्स ने 2 घंटे तक साफ की गैलरी

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:37 AM (IST)

    संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल जाने वाली एक फ्लाइट को अचानक डलास की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। जिसका कारण एक कुत्ता था। बता दें कि कुत्ते ने फ्लाइट की गैलरी में पॉटी कर दी थी जिसके बाद फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया। यह घटना शुक्रवार को ह्यूस्टन से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई। इस घटना पर यूजर्स के अलग-अलग बयान आ रहे हैं।

    Hero Image
    US News: सिएटल जाने वाली फ्लाइट में कुत्ते ने कर दी पॉटी

    ऑनलाइन डेस्क, वॉशिंग्टन। दुनिया में अजब गजब किस्से सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

    संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल जाने वाली एक फ्लाइट को अचानक डलास की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। जिसका कारण एक कुत्ता था। बता दें कि कुत्ते ने फ्लाइट की गैलरी में पॉटी कर दी थी जिसके बाद फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया। यह घटना शुक्रवार को ह्यूस्टन से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक Reddit यूजर gig_wizard ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट में गंदगी की एक तस्वीर साझा की।

    उपयोगकर्ता ने कहा, प्रथम श्रेणी में कुत्ते ने गैलरी में पॉटी कर दी। इस घटना के बाद फ्लाइट को डीएफडब्ल्यू की ओर मोड़ दिया गया। ग्राउंड क्रू ने कालीनों को कागज के तौलिये से साफ करने में 2 घंटे से अधिक समय लगाया।

    इसके बाद एयरलाइंस ने बिजनेस इनसाइडर से इस घटना की पुष्टि की।

    एक यूजर ने लिखा, गंध के कारण मैं बीमार हो गई। गेट एजेंट यात्रियों और केबिन क्रू पर चिल्लाते रहे। प्रथम श्रेणी के शौचालय को इस्तेमाल करने से रोक दिया गया।

    यूनाइटेड एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, पालतू जानवरों को घरेलू उड़ानों में तब तक अनुमति दी जाती है जब तक वे सीट के नीचे एक कंटेनर में फिट हो सकते हैं, जहां उन्हें हर समय रहना होगा।

    शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    एक यूजर ने कहा, मैं अपने कुत्तों से प्यार करता हूं और आम तौर पर लोगों की तुलना में कुत्तों को पसंद करता हूं। जैसा कि कहा गया है, मेरा दृढ़ विश्वास है कि कुत्ते को विमान में केवल तभी होना चाहिए जब मालिक कहीं जा रहा हो।

    यह भी पढ़ें- Indian Student Death US: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, बीते महीने लापता हुआ था मोहम्मद अरफात

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर है या हैवान! चेकअप के बहाने महिलाओं और पुरुषों का यौन शोषण, कोर्ट पहुंचे 200 से ज्यादा पीड़ित