Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में उड़ानों पर लगा ब्रेक! एक गड़बड़ी के कारण सैकड़ों फ्लाइट्स लेट, हजारों यात्री फंसे

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:20 AM (IST)

    अमेरिका के डलास क्षेत्र में दो हवाई अड्डों पर दूरसंचार व्यवधान के कारण 1800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और सैकड़ों रद कर दी गईं। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों को रोक दिया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। FAA टेलीफोन कंपनी के साथ मिलकर समस्या का पता लगाने का प्रयास कर रहा है यात्री अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    डलास हवाई अड्डे पर दूरसंचार व्यवधान उड़ानें रद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के डलास क्षेत्र के दो हवाई अड्डों पर पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यहां पर 1800 से अधिक उड़ानों में देरी ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी। वहीं, सैकड़ों उड़ानों को रद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दूरसंचार में व्यवधान के कारण संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों को रोक दिया। इसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री हवाई अड्डे पर बैठे अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

    टेलिकॉम कंपनी की सर्विस में आई परेशानी

    संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि स्थानीय टेलीफोन कंपनी के उपकरण में कथित समस्या के कारण यातायात धीमा हो रहा है, जिसमें FAA उपकरण शामिल नहीं हैं। एजेंसी का कहना है कि FAA कारण का पता लगाने के लिए टेलीफोन कंपनी के साथ काम कर रहा है।

    कब तक सेवाएं रहेंगी ठप?

    FAA ने बताया कि डलास फोर्ट वर्थ के लिए उड़ानें रात 11 बजे पूर्वी समय तक और डलास लव फील्ड के लिए कम से कम रात 8:45 बजे तक रोक दी गई है।

    फ्लाइटअवेयर ने कहा कि एयरलाइनों ने डलास में अपनी 20% उड़ानें रद कर दी हैं। अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से अधिक उड़ानें रद कर दीं और 500 से अधिकत विलंबित हुईं। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)