Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID 19: कोरोना से कराहा लास वेगास कई कैसिनो व रिजा‌र्ट्स बंद

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 06:05 PM (IST)

    कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में संकट गहरा गया है। वायन व एमजीएम जैसे दिग्गजों का कारोबार ठप पड़ा है।

    COVID 19: कोरोना से कराहा लास वेगास कई कैसिनो व रिजा‌र्ट्स बंद

    लास वेगास, एजेंसियां। नॉवेल कोरोना वायरस लोगों की मौत का कारण तो बन ही रहा है साथ ही काम-धंधों को भी चौपट करवा रहा है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका के लास वेगास स्‍ट्रिप की कैसिनो इंडस्ट्री ने भी इस वायरस के खौफ के आगे घुटने टेक दिये हैं। वायन, एमजीएम जैसे दिग्गज समूहों ने अपने कई कैसिनो व रिजा‌र्ट्स में बंदी का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवादा प्रांत की क्लार्क काउंटी में कोरोना से पहली मौत के साथ ही इस प्रांत के महत्वपूर्ण शहर लास वेगास में दहशत फैल गई। इसके फौरन बाद यहां के वायन समूह ने रविवार को एलान किया कि वह मंगलवार से अपने कैसिनो में दो सप्ताह की बंदी कर रहा है। वायन के बाद एमजीएम ने भी सोमवार को पहले कैसिनो बंद करने फिर मंगलवार से अपने 13 और ठिकानों में सभी गतिविधियां ठप करने की घोषणा कर दी।

    संकट से जूझ रही है पूरी दुनिया  

    एमजीएम रिजा‌र्ट्स के चेयरमैन व सीईओ जिम मुर्रेन ने अपने बयान में कहा कि यद्यपि हम अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई आदि पर अतिरिक्त संसाधन लगाते हैं लेकिन मौजूदा संकट अभूतपूर्व है। हमें अपने ग्राहकों के हित में बंदी जैसा बहुत कठिन फैसला करना पड़ रहा है। इस संकट से हमारा देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है। इसकी रोकथाम में हम लोगों से जो बन पा रहा है, हम कर रहे हैं। फिलहाल हम एक मई से पहले की कोई बुकिंग नहीं ले रहे हैं। दो हफ्ते बाद हम समीक्षा करेंगे। हालात बेहतर होने पर ही हम कामकाज फिर से शुरू करने पर विचार करेंगे। बंदी के दौरान देखभाल व सुरक्षा के लिए कुछ कर्मचारी ही काम पर रहेंगे।

    उधर वायन के सीईओ मैट मैडाक्स ने अपने कर्मचारियों को भेजे वीडियो संदेश में कहा कि बंदी से हम लोगों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहेगा। लेकिन अभी हमारी चिंता इस संकट का सामना करने और मिलकर निपटने की है। जो कर्मचारी स्थायी हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। हम नहीं जानते कि यह संकट कब और कैसे खत्म होगा लेकिन यह तय है कि यह खत्म जरूर होगा।

    क्या है लास वेगास स्‍ट्रिप

    अमेरिका के नेवादा प्रांत के लास वेगास शहर के दक्षिण में स्थित 6.8 किमी की पट्टी को लास वेगास स्‍ट्रिप के नाम से जाना जाता है। तकनीकी रूप से यह पैराडाइज व विंचेस्टर शहर का हिस्सा है। मुख्य सड़क के दोनों ओर कैसिनो, रिजा‌र्ट्स और विशालकाय होटलों की भरमार है। यहां की चकाचौंध को देखने और किस्मत आजमाने के लिए हर साल दुनिया भर से लाखों लोग यहां आते हैं। हालीवुड की कई मशहूर फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है।