क्या एक साथ रची गई थी साइबर ट्रक विस्फोट और न्यू ऑरलियंस हमले की साजिश? हमलावरों के बीच क्या है कनेक्शन
US Terror Attack अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक के बाद एक हुए आतंकी हमलों ने हिला दिया है। दोनों ही घटनाओं में जांच एजेंसियों को कुछ समानताएं मिली हैं जिसकी वजह से संदेह जताया जा रहा है कि कहीं यह आपस में जुड़ी तो नहीं हुई हैं। इस बीच दोनों घटनाओं के आरोपी के बीच भी कनेक्शन सामने आया है। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में नए साल के मौके पर एक के बाद एक, लगातार दो आतंकी हमलों से लोग दहल गए। नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स में एक आतंकी ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 14 लोग मारे गए। वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए। इधर, न्यू ऑरलियन्स में हमले के बाद लास वेगास में एक टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट हो गया।
इस विस्फोट के पीछे भी आतंकी हमले की साजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अमेरिकी जांच एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के पीछे कोई संबंध हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स इस बात की ओर भी इशारा करती हैं कि संभवत: दोनों घटनाओं की प्लानिंग एक साथ भी हो सकती है।
पूर्व अमेरिकी सैनिक हैं आरोपी
दरअसल रिपोर्ट्स में जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि न्यू ऑरलियन्स और लॉस वेगास, दोनों घटनाओं के आरोपी पूर्व अमेरिकी सैनिक हैं और दोनों एक ही आर्मी बेस पर काम भी कर चुके हैं। ऐसे में दोनों की एक दूसरे से पहचान और साथ में हमले की प्लानिंग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
लास वेगास विस्फोट
अमेरिका में न्यू ईयर के जश्न के दौरान लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ था। कार के ड्राइवर की पहचान पूर्व अमेरिका सैनिक मैथ्यू लिवेल्सबर्गर के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार लिवेल्सबर्गर ने अपने 19 साल के आर्मी करियर में से 18 साल स्पेशल फोर्स में बिताए। वह जनवरी 2006 में सेना में शामिल हुआ था। 37 वर्षीय मैथ्यू लिवेल्सबर्गर का न्यू ऑरलियन्स के हमलावर शम्सुद दीन जब्बार से संबंध बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों हमले आपस में जुड़े हैं या नहीं।
🚨 CONFIRMED: The Daily Mail confirms that the Las Vegas Cybertruck terrorist was MATTHEW LIVELSBERGER, and that he previously served at the same military base as the New Orleans terrorist Shamsud Din Jabbar. pic.twitter.com/yD2LphPibl
— Autism Capital 🧩 (@AutismCapital) January 2, 2025
कौन है शमशुद्दीन जब्बार?
न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन लोगों पर ट्रक चढ़ाने के आरोपी की पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में हुई है। रॉयटर्स के अनुसार टेक्सास का रहने वाला था और पूर्व सैनिक था। वह हाल ही में हुए तलाक से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा था। हालांकि, एजेंसी ने उसके सौतेले भाई के हवाले से बताया कि हमले से कुछ सप्ताह पहले तक उसने किसी भी तरह का गुस्सा नहीं दिखाया था।
न्यू ऑरलियन्स में संघीय अधिकारियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों का कहना है कि जब्बार ने अपने ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा रखा था और बुधवार की सुबह बॉर्बन स्ट्रीट की भीड़ में घुसने से कुछ समय पहले उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें उसने घातक आतंकवादी समूह के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी।
लिंक तलाश रही हैं एजेंसियां
अब जांच एजेंसियां न्यू ऑरलियंस में हुए टेरर अटैक और लासवेगस में हुए टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट के बीच लिंक तलाश रही हैं। दोनों ही मामलों में इस्तेमाल हुई गाड़ी एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई थी। यही वजह है कि एजेंसियों को शक है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।