US, Colorado Shooting: अमेरिका के सुपरमार्केट में फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 10 लोगों की मौत
US Colorado Shooting कोलोराडो सुपरमार्केट में हुई शूटिंग में एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अभी इस बात की जांच में जुटी है कि इस गोलीबारी के पीछे का मकसद क्या था।

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के बॉल्डर इलाके स्थित एक सुपरमार्केट में हुई फाय¨रग में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में वह पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जो सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अहमद अल अलीवी अलीसा के रूप में की गई है। उसकी उम्र 21 साल है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पाकी ने ट्वीट करके बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन को फाय¨रग के बारे में जानकारी दी गई है।
बॉल्डर पुलिस का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है और किंग शॉपर्स स्टोर में फायरिंग के मकसद के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। बॉल्डर काउंटी के डिस्टि्रक अटॉर्नी माइकल डफहर्टी ने कहा,'मैं पीडि़तों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।'
#BREAKING Ten killed in US shooting at Colorado grocery store: police pic.twitter.com/ZdwR0qcXlw
— AFP News Agency (@AFP) March 23, 2021
मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान 51 वर्षीय एरिक टेली के तौर पर हुई है। वह वर्ष 2010 से बॉल्डर पुलिस में था। स्टोर में फायरिंग की सूचना पर वह वहां पहुंचे थे। एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि सुपरमार्केट में फायरिंग की आवाज सुनकर जब वह भागने लगा तो इस दौरान उसने तीन लोगों को सुपरमार्केट के अंदर, दो को पार्किंग में और एक को दरवाजे के पास गिरा देखा।
अमेरिका में हाल के दिनों में फायरिंग की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। इससे पहले शनिवार को डलास में हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी और पांच अन्य जख्मी हो गए थे। 17 मार्च को अमेरिका के अटलांटा शहर में तीन स्पा सेंटर में हुई गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया था। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में चार एशियाई मूल की महिलाएं भी शामिल थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।