Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहेन ने कहा- मुंह बंद रखने के लिए पोर्न स्टार को दिए चेक पर ट्रंप जूनियर ने किए थे दस्तखत

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 05:29 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष नए राज खोले।

    कोहेन ने कहा- मुंह बंद रखने के लिए पोर्न स्टार को दिए चेक पर ट्रंप जूनियर ने किए थे दस्तखत

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष नए राज खोले। इनसे ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कोहेन ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मुंह बंद रखने के लिए पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान के लिए जो चेक जारी किए गए थे, उन पर राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और ट्रंप आर्गेनाइजेशन के मुख्य वित्त अधिकारी ने हस्ताक्षर किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की एक समिति के समक्ष पेश हुए कोहेन ने कहा, 'ट्रंप ने खुद भी 35 हजार डॉलर के एक चेक पर तब हस्ताक्षर किए थे जब वह राष्ट्रपति बन गए थे। मैंने उनकी तरफ से यह भुगतान किया था। भुगतान के लिए मुझे जो दूसरे चेक दिए गए थे, उन पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एलन वेसेलबर्ग के हस्ताक्षर थे।' यह समिति 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की प्रचार टीम और रूस के बीच कथित साठगांठ मामले की जांच कर रही है।

    ट्रंप के बेटे पर भी चल सकता है मुकदमा

    कोहेन के इस बयान पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के वकील एंडी राइट ने कहा कि इससे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पर चुनाव संबंधी वित्तीय कानूनों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा चल सकता है। हालांकि यह इस बात पर निभर करेगा कि उन्हें इस बात की जानकारी थी या नहीं कि ये भुगतान किस मकसद से किए गए थे।

    जुर्म कबूल चुके हैं कोहेन

    कोहेन ने गत अगस्त में न्यूयॉर्क की एक अदालत में कर चोरी, झूठे बयान देने और वित्तीय नियमों के उल्लंघन के मामलों में अपना जुर्म स्वीकार लिया था। उन्होंने यह भी माना था कि उन्होंने स्टॉर्मी और प्लेब्वॉय मैगजीन की पूर्व मॉडल को ट्रंप के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में मुंह बंद रखने के लिए भारी भरकम रकम दी थी। उन्होंने इन दोनों को दो लाख 80 हजार डॉलर देने का दावा किया था। ट्रंप ने हालांकि इन महिलाओं से संबंध रखने के आरोप से इन्कार किया था। स्टॉर्मी ने दावा किया था कि 2006 में उसके ट्रंप के साथ अंतरंग संबंध थे।

    ट्रंप ने कहा, झूठ बोल रहे कोहेन

    उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता के लिए वियतनाम में मौजूद ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कोहेन ने बहुत झूठ बोला है। उनके बयान से रूस के साथ साठगांठ का कोई सुबूत नहीं मिला। कोहेन ने संसदीय समिति से कहा था कि उन्हें साठगांठ के बारे में कोई सीधी जानकारी नहीं है, लेकिन संदेह था।