Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मार्वल कॉमिक्स के रियल लाइफ 'सुपरहीरो' स्टैन ली का निधन

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Tue, 13 Nov 2018 09:38 AM (IST)

    मार्वल कॉमिक्स के जनक और को-क्रिएटर स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्टैन ली ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

    मार्वल कॉमिक्स के रियल लाइफ 'सुपरहीरो' स्टैन ली का निधन

    लॉस एंजेल्स, एएनआइ। मार्वल कॉमिक्स के जनक और को-क्रिएटर स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज स्टैन ली के ही दिमाग की सोच थे। इन किरदारों को स्टैन ली ने गढ़ा था, जिन्हें दुनियाभर में पसंद किया गया। वे मार्वल कॉमिक्स के रियल लाइफ सुपरहीरो थे। स्टैन ली ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ सालों से कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैन ली के निधन की खबर उनकी बेटी ने खुद दी। उनकी बेटी ने कहा कि उनके पिता अपने सभी प्रशंसकों को बहुत प्यार करते थे। वह महान और बहुत ही सभ्य और सौम्य व्यक्ति थे। स्टैन ली की मृत्यु की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक जता रहे हैं। स्टैन को कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी देखा गया था। मार्वल के उनके बनाए किरदारों को सिनेमा में निभानेवाले लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

    स्टैन ली सुपरहीरों को केवल एक्शन करता हुआ दिखाने में विश्वास नहीं रखते थे। उन्होंने सुपरहीरोज को सेंसेटिव और इंसानियत वाला बनाया। स्टैन ली ने साल 2010 में एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि सुपर हीरो के निजी जीवन को दिखाना काफी दिलचस्प होगा। इसमें यह बहुत मजेदार होगा कि सुपरहीरो भी इंसान हैं।

    स्टैन ली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थोर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए। कॉमिक्स के बाद इन किरदारों पर फिल्में भी बनाई गई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया। इन फिल्मों को हर उम्र के दर्शकों ने खूब पसंद किया। मार्वल की अब तक की लगभग हर फिल्म में स्टैन ली ने कैमियो रोल किया। कॉमिक्स के अलावा ली ने फिल्मों में स्क्रीनप्ले भी लिखे थे। ली की कॉमिक्स के पूरी दुनिया में दीवाने हैं।