Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की लैब से ही निकला था कोरोना वायरस! अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें कोरोना वायरस को लेकर दावा किया गया है कि इसकी उत्पत्ति चीन की लैब से हुई थी। सीआईए के नए निदेशक के रूप में शपथ लेने वाले जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इसे शनिवार को सार्वजनिक किया गया। ये रिपोर्ट जो बाइडन के कार्यकाल में तैयार की गई थी।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    समीक्षा रिपोर्ट में शक की सूई चीन की ओर (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, वाशिंगटन। दुनिया भर में लाखों लोगों की इहलीला समाप्त करने वाली कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति को लेकर अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है।

    लेकिन, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का मानना है कि संभवत: कोरोना वायरस लैब से ही निकला था। इस बाबत शनिवार को जारी एजेंसी की एक समीक्षा रिपोर्ट में शक की सूई को चीन की ही ओर दिखाया गया है।

    बाइडन के समय बनी थी रिपोर्ट

    हालांकि, एजेंसी ने यह भी माना है कि उसे अपने इस निष्कर्ष पर कम विश्वास है। यह निष्कर्ष किसी नई खुफिया जानकारी का नतीजा नहीं है। यह रिपोर्ट बाइडन प्रशासन और सीआईए के पूर्व निदेशक विलियम ब‌र्न्स के कहने पर तैयार की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सीआईए के नए निदेशक के रूप में शपथ लेने वाले जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इसे शनिवार को सार्वजनिक किया गया और जारी किया गया। एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए रैटक्लिफ का चयन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ही किया था।

    लैब से निकला था कोरोना

    • इस निष्कर्ष के अनुसार एजेंसी का मानना है कि अगर साक्ष्यों की समग्रता की दृष्टि से देखा जाए तो इस बात की प्रबल संभावना लगती है कि प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में कोरोना वायरस लैब से ही निकला था।
    • लेकिन, एजेंसी का यह आंकलन इस निष्कर्ष पर कम विश्वास जताता है। यह ऐसे संकेत देता है कि साक्ष्य अपर्याप्त और विरोधाभासी हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर पहले भी कई तरह की रिपोर्ट आ चुकी हैं।

    चीन का सहयोग जरूरी

    जिसमें इस बात को लेकर अलग-अलग निष्कर्ष निकालने की कोशिश की गई कि क्या कोरोना वायरस चीन के लैब से निकला है - संभवत: गलती से, या यह प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुआ है।

    बहरहाल, नए आकलन से इस बहस के सुलझने की संभावना नहीं है, क्योंकि खुफिया अधिकारियों का कहना है कि चीनी अधिकारियों से सहयोग की कमी के कारण यह कभी हल नहीं हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'समय पर अपडेट देते रहें', चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर भारत ने की WHO से मांग