अमेरिका की सुरक्षा के लिए सिरदर्द बना चीनी एप Tiktok, बैन करने की तैयारी में US
गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान टिकटॉक प्रतिबंध पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा हमने चीन द्वारा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के संभावित उपयोग पर चिंता व्यक्त की है।