Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी पर्यटकों को लुभाने के लिए वीजा नीति को आसान बनाएगा चीन, वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने जारी किया नोटिस

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 03:58 AM (IST)

    अमेरिका से आने वाले पर्यटकों के लिए चीन अपने वीजा प्रतिबंधों में ढील देगा। चीन इसके लिए अमेरिकी यात्रियों को अपने देश में बढ़ावा देने के लिए वीजा की आवश्यकताओं को पहले की तुलना में और आसान बनाएगा । वहीं चीन अपने देश में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री भी देगा ।

    Hero Image
    अमेरिकी पर्यटकों को लुभाने के लिए वीजा नीति को आसान बनाएगा चीन। फाइल फोटो।

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिका से आने वाले पर्यटकों के लिए चीन अपने वीजा प्रतिबंधों में ढील देगा। चीन इसके लिए अमेरिकी यात्रियों को अपने देश में बढ़ावा देने के लिए वीजा की आवश्यकताओं को पहले की तुलना में और आसान बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने शुक्रवार को इस बारे में एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि एक जनवरी से अमेरिकी पर्यटकों को राउंड-ट्रिप हवाई टिकट, होटल आरक्षण का प्रमाण, यात्रा कार्यक्रम या चीन के निमंत्रण जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

    चीन में इन देशों के नागरिकों को मिलेगा वीजा-फ्री एंट्री

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि चीन ने बाहरी दुनिया के लिए उच्च स्तरीय खुलेपन का संकेत दिया है। उन्होंने आगे कहा कि चीन अपने देश में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री भी देगा। चीन ने पिछले महीने घोषणा की था कि वह फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और मलेशिया के नागरिकों को 15 दिनों तक वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देगा।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के जोड़े और उनकी किशोर बेटी की मौत, घटनास्थल से बंदूक बरामद

     चीन में आने वाले पर्यटक की संख्या में गिरावट

    चीन के इमीग्रेशन आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष की पहली छमाही में 8.4 मिलियन लोगों ने चीन की यात्रा की, जो कि साल 2019 के दौरान 977 मिलियन था। मालूम हो कि अमेरिकी पर्यटकों को लुभाने की चीन की कोशिशों को अन्य कई तरह के विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक द्विपक्षीय समझौते द्वारा निर्धारित की गई हैं। वहीं, देश में महामारी के स्तर में  बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

    यह भी पढ़ेंः Houthi Rebels: लाल सागर में जहाजों पर नहीं थम रहा हमला, 5वें बेड़े के प्रमुख बोले- कई देशों के युद्धपोत कर रहे गश्ती