Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, 26/11 हमले के आरोपी को वैश्विक आतंकी घोषित करने में लगाया अड़ंगा

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 09:07 PM (IST)

    LeT terrorist Sajid Mir चीन ने 26/11 आतंकवादी हमलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर एक बार फिर से अड़ंगा लगाया है।

    Hero Image
    अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन (फोटो: एपी)

    वाशिंगटन, एजेंसी। चीन ने 26/11 आतंकवादी हमलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाया है।

    चीन ने पाकिस्तान से दोस्ती निभाते हुए अमेरिका के लाए और भारत के सह-नामित प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाते हुए लश्कर के दुर्दांत आतंकी साजिद मीर को ब्लैकलिस्ट होने से बचा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी अड़ंगा लगा चुका है चीन!

    अमेरिका और भारत के संयुक्त प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत साजिद मीर का नाम काली सूची में डालकर उसे वैश्विक आतंकी करार दिया जाना था।

    संयुक्त राष्ट्र में यह प्रस्ताव पारित होने पर साजिद मीर की सारी संपत्ति जब्त होने के साथ ही उस पर यात्रा प्रतिबंध लग जाता और वह हथियारों की खरीद-फरोख्त से भी वंचित कर दिया जाता।

    पिछले साल सितंबर में यह बात सामने आई थी कि संयुक्त राष्ट्र में साजिद मीर पर प्रतिबंध के प्रस्ताव को चीन ने होल्ड पर रखा था, लेकिन अब इस प्रस्ताव को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया है।

    साजिद मीर के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम

    साजिद मीर भारत में सबसे वांछित आतंकियों में से एक है। मुंबई हमले में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका ने मीर के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। इसी साल जून में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने आतंकी फंडिंग के एक मामले में 15 साल से अधिक की कैद की सजा सुनाई थी।

    क्या मारा गया है साजिद मीर?

    पाकिस्तानी प्रशासन ने साजिद मीर को बचाने की कोशिशों में पहले दावा किया था कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी देशों ने उसकी इस बात को नहीं माना और इसका सुबूत मांगा। पाकिस्तान की मीर का हिमायती बनने की इन्हीं कोशिशों के चलते वह पिछले साल एफएटीएफ में भी अपनी छवि सुधार नहीं पाया था।

    अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ सदस्य मीर मुंबई में नवंबर, 2008 में हुए आतंकी हमले में वांछित है। हमले के दौरान साजिद मीर लश्कर ऑपरेशन का मैनेजर था। इस हमले की साजिश, तैयारी और अंजाम देने में उसकी बड़ी भूमिका थी।

    भारत के खिलाफ सक्रिय पाकिस्तानी आतंकियों की मदद चीन ने पहले भी संयुक्त राष्ट्र में की है। इससे पहले चीन ने हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा, हाफिज सईद के एक और रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को भी बचाने का काम किया था।