Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT की पेरेंट कंपनी खरीदने निकले एलन मस्क, Open AI बोला- नॉट फॉर सेल

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:37 PM (IST)

    सैम आल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी ओपनएआई (Open AI) को एलन मस्क की ओर से 97.4 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश को खारिज कर दिया गया। कंपनी ने कहा है कि कोई भी संभावित पुनर्गठन हमारे गैर-लाभकारी संगठन और एजीआइ को पूरी मानवता के लिए फायदा पहुंचाने के उसके मिशन को मजबूत करेगा। ओपनएआई ने कहा है कि वह सेल के लिए उपलब्ध नहीं है।

    Hero Image
    ओपनएआई ने एलन मस्क के वकील को एक चिट्ठी भी भेजा है।

    आईएएनएस, वॉशिंगटन। सैम आल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी ओपनएआई (Open AI) को एलन मस्क की ओर से 97.4 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश को खारिज कर दिया गया। ओपनएआई के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने मस्क की बोली को उनकी प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का प्रयास बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कहा कि ओपनएआइ बिक्री के लिए नहीं है। टेलर ने ओपनएआइ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से कहा कि ओपनएआई का कोई भी संभावित पुनर्गठन हमारे गैर-लाभकारी संगठन और एजीआइ को पूरी मानवता के लिए फायदा पहुंचाने के उसके मिशन को मजबूत करेगा।

    एलन मस्क के लिए Open AI का खत

    ओपनएआई ने एलन मस्क के वकील को एक चिट्ठी भी भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एलन मस्क की ओर से लगाई गई बोली उसके मिशन के सर्वोत्तम हित में नहीं थी। इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क की एआई कंपनी, एक्सएआई और निवेशकों के एक समूह ने ओपनएआई की गैर-लाभकारी संस्था खरीदने की पेशकश की थी।

    एलन मस्क ओपनएआई के सह-संस्थापक थे और उन्होंने कंपनी और आल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ओपनएआई अन्य अपराधों के अलावा प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार और धोखाधड़ी में शामिल था।

    Elon Musk ने ओपनएआई के खिलाफ की थी शिकायत

    पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए ओपनएआई के खिलाफ प्रारंभिक निषेधाज्ञा दायर की थी। वहीं, ओपनएआई ने एक बयान में कहा कि मस्क का चौथा प्रयास, जो फिर से उन्हीं आधारहीन शिकायतों को दोहराता है, पूरी तरह से बेकार है। एआई कंपनी ने पहले मुकदमे को भ्रमपूर्ण और निराधार बताया था।

    यह भी पढ़ें: 150 अफसर, 60 हजार घंटे की मेहनत... कैसे तैयार किया गया नया इनकम टैक्स बिल, पुराने कानून से कितना अलग?