Canada Wildfire Smoke: गर्म हवा और धुएं से US के लोगों को अभी नहीं मिलने वाली निजात, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
कनाडा के जंगलों में लगी आग की वजह से अमेरिका के लोगों को अभी धुएं वाली हवा से निजात नहीं मिलने वाली है। पूर्वानुमान संचालक प्रमुख ग्रेग कार्बिन ने कहा कि आने वाले कुछ समय में परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं होने वाली हैं। कनाडा के अग्नि वैज्ञानिक माइक फ्लैनिगन ने कहा कि कनाडा के जंगलों में लगी आग जलवायु परिवर्तन का संकेत है।

वॉशिंगटन, एपी। कनाडा के जंगलों में लगी आग ने अमेरिका के लोगों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त कर दिया। आग से उठ रहे धुआं का असर अमेरिका के कई राज्यों में दिख रहा है। न्यूयॉर्क के साथ ही पेन्सिलवेनिया और न्यू जर्सी में भी इसका प्रभाव देखा गया। आग के धुएं से करीब 11.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका के 16 राज्यों में करीब नौ करोड़ लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ समय में अमेरिका के लोगों को धुएं से निजात मिलने वाली है। वहीं,उमस वाली गर्मी से भी अमेरिका के लोगों को राहत मिलने वाली है। हालांकि, अनुमान जताया गया है कि मध्यपश्चिम और पूर्वी क्षेत्र में धुआं एक बार फिर वापस आ सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि कनाडा के कई क्षेत्रों में आग अभी भी लगी हुई है। वहीं, गर्मी के मौसम में अमेरिका के लोगों को धुएं वाली हवा से निजात नहीं मिलने वाली है।
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी है कि आग की वजह से अमेरिका के लोग कई मौसमी बीमारियों की चपेट में आ गए। हालांकि, अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में मौसम के पैटर्न में आए बदलाव धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं।
जंगलों में लगी आग की वजह से कनाडा में एक तरफ से धुएं से मिश्रित हवा आ रही है। वहीं , दक्षिण तरफ से गर्म हवा चलने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई।
आग की वजह से समस्या बनी रहेगी: ग्रेग कार्बिन
पूर्वानुमान संचालक प्रमुख ग्रेग कार्बिन ने कहा कि आने वाले कुछ समय में परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं होने वाली हैं। उन्होंने आगे कहा, जब तक वहां आग जलती रहेगी, यह हमारे लिए एक समस्या बनी रहेगी।"
उन्होंने आगे कहा, मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी ब्रायन जैक्सन ने कहा कि सेंट लुइस शहर में मंगलवार और बुधवार को दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी, लेकिन गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की आशंका है।
पूरे देश में आग लगना एक असामान्य घटना: माइक फ्लैनिगन
अग्नि वैज्ञानिक माइक फ्लैनिगन ने कहा कि कनाडा के जंगलों में लगी आग जलवायु परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि यह आग जल्द नहीं बुझने वाली है। जानकारी के मुताबिक, आग की वजह से कनाडा का लगभग हर प्रांत प्रभावित है।
कनाडा सरकार के अनुसार, 30,000 वर्ग मील (80,000 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र आग से जल गया है। ब्रिटिश कोलंबिया में थॉम्पसन रिवर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फ्लैनिगन ने कहा, "यह एक अजीब साल रहा। पूरे देश में आग लगना एक असामान्य घटना है। आमतौर पर आग किसी एक क्षेत्र में लगती है। उन्होंने आगे कहा कि जहां आग होगी, वहां धुआं तो होगा ही।
कनाडा में आग बुझाने में आ सकती है परेशानी
दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के केक स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर एमेरिटस एड अवोल ने कहा, तेज गर्मी और धुआं दोनों ही स्थितियां शरीर पर तनाव पैदा करती हैं और मानव स्वास्थ्य के लिए संभावित चुनौतियां पेश कर सकती हैं।
वहीं, फ्लैनिगन ने कहा, मौसमी पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले समय में कनाडा के अंदर गर्म और अधिकतर शुष्क हवा चलेगी, जो आग को और भड़काएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।