Golden Dome: ट्रंप का खुला ऑफर, 51वां राज्य बनने पर कनाडा को मिल सकता है 'गोल्डन डोम सिस्टम'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने या एक स्वतंत्र राष्ट्र बने रहने के बीच एक विकल्प दिया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि कनाडा बिना किसी लागत के अमेरिका के गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम में शामिल हो सकता है जबकि अलग रहने के लिए उसे 61 अरब डॉलर देने होंगे।

एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने या एक स्वतंत्र राष्ट्र बने रहने के बीच एक विकल्प दिया है।
उन्होंने सुझाव दिया है कि कनाडा बिना किसी लागत के अमेरिका के ''गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम'' में शामिल हो सकता है, जबकि अलग रहने के लिए उसे 61 अरब डॉलर देने होंगे।
ट्रंप ने फिर अलापा कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने का राग
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि कनाडा वर्तमान में इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा, ''हमारे शानदार गोल्डन डोम सिस्टम का हिस्सा बनने के इच्छुक कनाडा से मैंने कहा कि अगर वे एक अलग, लेकिन असमान राष्ट्र बने रहेंगे तो उन्हें 61 अरब डॉलर खर्च करने होंगे। अगर वे हमारे 51वें राज्य बनेंगे तो उन्हें शून्य डॉलर खर्च करने होंगे। वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं!''
अल जजीरा के अनुसार, ट्रंप ने 20 मई को 175 अरब डालर की लागत वाले बहुस्तरीय गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य हवाई खतरों का मुकाबला करना है, ''भले ही वे अंतरिक्ष से लांच किए गए हों।''
गोल्डन डोम इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली के समान होगा
अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, गोल्डन डोम इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली के समान होगा, जिसे मिसाइल हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रंप ने कहा कि गोल्डन डोम तीन से चार साल में पूरा हो जाना चाहिए।
गौरतलब है कि छह मई को ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें उन्होंने कार्नी की राजनीतिक सफलता की खूब प्रशंसा की थी।
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लेकर ट्रंप ने कही ये बात
उन्होंने कहा था, ''प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। हाल ही में उन्होंने चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। मुझे लगता है कि कनाडा ने एक बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति को चुना है।''
कार्नी ने कनाडाई संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई
अल जजीरा के अनुसार, इस बैठक के दौरान ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनने की वकालत करना जारी रखा। लेकिन, कार्नी ने कनाडाई संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा था, ''कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो कभी बिक्री के लिए नहीं होती हैं।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।