Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में FBI की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक, आतंकी हमले की रच रहा था साजिश; यहूदियों की हत्या का था प्लान

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:34 PM (IST)

    कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है जिस पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप है। उस पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका में FBI की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। पाकिस्तानी नागरिक पर आतंकवाद की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। इसके मद्देनजर एफबीआई ने पुष्टि की कि कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवाद के आरोपों का सामना करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहम्मद शाहजेब खान पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन में ब्रुकलिन में एक यहूदी सेंटर पर सामूहिक गोलीबारी की साजिश रचने का आरोप है। 

    यहूदी समुदाय को निशाना बनाना चाहता था नागरिक

    मुहम्मद शाहजेब खान ने इस्लामिक स्टेट के समर्थन में हमले का प्लान बनाया था। उसका मकसद 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल पर हमास की हमले की सालगिरह पर इसे अंजाम देना था। शाहजेब का अमेरिका सीमा में घुसकर यहूदी समुदाय पर हमले की साजिश रचने का प्लान था। अमेरिका के न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

    वहीं एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने पाकिस्तानी नागरिक के प्रत्यर्पण का एलान करते हुए कहा, वह अब अमेरिका पहुंच गया है और वो अमेरिकी न्याय का सामना करेगा।

    FBI प्रमुख काश पटेल का बयान 

    काश पटेल ने आगे कहा, एफबीआई टीमों और हमारे सहयोगियों के शानदार काम ने हमले की योजनाओं को उजागर किया और उन्हें बंद कर दिया। यह मामला दुनिया के हर कोने में आतंकवाद के निरंतर खतरे की याद दिलाता है - साथ ही हमारे यहूदी समुदायों के खिलाफ खतरों में चिंताजनक बढ़ोतरी भी।

    आपकी एफबीआई सतर्क रहेगी और उनका मुकाबला करने के लिए 24 घंटे काम करेगी। एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, शाहजेब खान कनाडा से न्यूयॉर्क की यात्रा करने और ब्रुकलिन में यहूदी समुदाय के सदस्यों को मारने के लिए स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करने का इरादा रखता था।

    अमेरिकी वकील ने क्या कहा?

    अमेरिकी वकील जे क्लेटन का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'उसने हमारे यहूदी समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को मारने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई, सभी आईएस के समर्थन में।