Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलिफोर्निया में जोरदार धमाका, गैस पाइपलाइन फटते ही उड़ा घर; 6 लोग घायल

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 12:12 PM (IST)

    कैलिफोर्निया के हेवर्ड में एशलैंड के पास गैस पाइपलाइन में विस्फोट से एक घर नष्ट हो गया और तीन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में छह लोग घायल हुए, ...और पढ़ें

    Hero Image

    कैलिफोर्निया: गैस पाइपलाइन फटने से भीषण धमाका (फोटो- स्क्रीनग्रैब 'X')

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हेवर्ड के पास एशलैंड इलाके में गुरुवार को गैस पाइपलाइन से भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के चलते एक घर पूरी तरह नष्ट हो गया और तीन इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, आसपास के घरों में भी जोरदार कंपन महसूस हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से हुए इस विस्फोट में कम से कम 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। वहीं, तीन अन्य को मामूली चोंटे आईं हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

    करंट लगने से पीछे हटे कर्मचारी

    अधिकारियों के अनुसार, इस भयावह विस्फोट में दो अलग-अलग भूखंडों पर बनी तीन इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल पर मौजूद 75 दमकलकर्मियों में से कुछ को बिजली की तारों से करंट लगने की वजह से कुछ देर पीछे हटना पड़ा। घटनास्थल पर मलबा बिखरा हुआ है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को लेकर सड़क के इस पार रहने वाली ब्रिटनी माल्डोनाडो ने बताया कि हम घर में बैठे थे और अचानक सब कुछ हिल गया। दीवारों से सामान गिर गया और जब हमने कैमरे में देखा तो ऐसा लग रहा था, जैसे हम कोई युद्ध का वीडियो देख रहे हों।


    इस विस्फोट से ठीक पहले पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी को सूचना मिली की कंपनी से असंबद्ध एक निर्माण दल ने भूमिगत गैस लाइन को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी के कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन को अलग करने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन कई जगहों से गैस का रिसाव हो रहा था। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लीकेज तो रूक गया, लेकिन उसके तुरंत बाद विस्फोट हो गया।