Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: California में तेज बारिश और तूफान के चलते नदियां उफान पर, बाढ़ की आशंका गहराई

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 04:03 PM (IST)

    California Flood Alert कैलिफोर्निया में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में नदियां उफान पर है और बाढ़ की आशंका भी जताई गई है। बीते कई दिनों तूफानी मौसम के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है और राज्य अलर्ट मोड पर है।

    Hero Image
    California Flood Alert राज्य में नदियां उफान पर।

    सैन फ्रांसिस्को, एपी। California Flood Alert अमेरिका के कैलिफोर्निया को तूफानी मौसम का सामना करना पड़ रहा है और राज्य के उत्तरी हिस्से में शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में नदियां उफान पर है और बाढ़ की आशंका भी जताई गई है। बता दें कि बीते कई दिनों तूफानी मौसम के चलते राज्य अलर्ट मोड पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

    कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। रविवार और सोमवार को भी भारी तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग की माने तो बुधवार तक 15 से 30 सेंटीमीटर तक बारिश की उम्मीद है। वहीं, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सप्ताहांत के लिए हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है।

    छह लोगों की हो चुकी मौत

    कैलिफोर्निया में आए तूफान के कारण हजारों लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में तो बिजली गुल हो गई है, सड़कों पर पानी भर गया है, समुद्र तट टूट गया है और तूफान के कारण छह लोगों की मौत हो गई है।

    26 दिसंबर से सैन फ्रांसिस्को में  बारिश

    बता दें कि 26 दिसंबर से सैन फ्रांसिस्को में 25 सेंटीमीटर से अधिक की बारिश हुई है। जबकि पूर्वी सिएरा में एक लोकप्रिय स्की क्षेत्र मैमथ माउंटेन में लगभग 10 फीट हिमपात हुआ है। गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर कैलिफोर्निया में चल रहे सूखे को ये तूफान समाप्त करने में भी नाकाफी रहा है।

    यह भी पढ़ें- IPO Market 2023 नए साल में फिर रफ्तार पकड़ेगा प्राइमरी मार्केट, ओयो-स्विगी समेत 50 से अधिक कंपनियां कतार में

    यह भी पढ़ें- Fact Check: बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में इनाम को ठुकराने वाला यह एथलीट बांग्लादेशी है, भारत से जोड़कर फर्जी दावा वायरल