ब्रिटेन अमेरिका से खरीदेगा अत्याधुनिक एफ 35ए लड़ाकू विमान, पीएम स्टार्मर बोले- हमें युद्ध के लिए हर समय रहना होगा तैयार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को घोषणा की कि वह अमेरिका से 12 नए एफ-35ए लड़ाकू विमान खरीदेंगे। यह अत्याधुनिक लड़ाकू विमान परमाणु बम ले जाने में सक्षम है। इसके साथ ही ब्रिटेन अब नाटो के साझा हवाई परमाणु मिशन में भी शामिल होगा।

ब्रिटेन अमेरिका से खरीदेगा अत्याधुनिक एफ 35ए लड़ाकू विमान, पीएम स्टार्मर (फोटो- रॉयटर)
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को घोषणा की कि वह अमेरिका से 12 नए एफ-35ए लड़ाकू विमान खरीदेंगे। यह अत्याधुनिक लड़ाकू विमान परमाणु बम ले जाने में सक्षम है। इसके साथ ही ब्रिटेन अब नाटो के साझा हवाई परमाणु मिशन में भी शामिल होगा। यह निर्णय एक रक्षा समीक्षा के बाद लिया गया।
ब्रिटेन को रहना होगा पूरी तरह से तैयार
इस रक्षा समीक्षा में चेतावनी दी गई है कि ब्रिटेन को सीधा हमला होने की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। स्टार्मर ने द हेग में चल रहे उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन की योजनाओं की जानकारी दी।
एफ-35ए लड़ाकू विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
उन्होंने कहा कि यह विमान परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अब जब पूरी दुनिया में अशांति फैल रही है और अनिश्चितता चरम पर है, हम बहुत शांति की उम्मीद नहीं कर सकते। यही कारण है कि हमारी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षा के क्षेत्र में निवेश कर रही है।
सशस्त्र सेनाओं के पास हर तरह के जरूरी हथियार हों- स्टार्मर
आगे बोले कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हमारी सशस्त्र सेनाओं के पास हर तरह के जरूरी हथियार हों। ये विमान हमारी रॉयल एयर फोर्स के लिए एक नए युग की शुरुआत करेंगे। ये ब्रिटेन और हमारे सहयोगियों को धमकी देने वालों की मंशा पर पानी फेरेंगे। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि उनका नाटो के प्रति प्रतिबद्धता ''अविवादित'' है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।