Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर में पांच सप्ताह बाद पांचवें मजदूर का शव बरामद, पुल टूटने से हुआ था बड़ा हादसा

    बाल्टीमोर पुल हादसे के पांच सप्ताह बाद मैरीलैंड राज्य पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बुधवार को पांचवें मजदूर का शव बरामद कर लिया। बता दें कि गत 26 मार्च की तड़के बाल्टीमोर में सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज डाली के टकराने से ऐतिहासिक 2.6 किलोमीटर लंबा पुल टूट गया था। हादसे के बाद छह मजदूर नदी में डूब गए थे।

    By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 02 May 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    बाल्टीमोर में पांच सप्ताह बाद पांचवें मजदूर का शव बरामद। फाइल फोटो।

    न्यूयार्क: बाल्टीमोर पुल हादसे के पांच सप्ताह बाद मैरीलैंड राज्य पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बुधवार को पांचवें मजदूर का शव बरामद कर लिया। बता दें कि गत 26 मार्च की तड़के बाल्टीमोर में सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज 'डाली' के टकराने से ऐतिहासिक 2.6 किलोमीटर लंबा पुल टूट गया था। हादसे के बाद छह मजदूर नदी में डूब गए थे। इनमें से चार मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया था। मालवाहक जहाज 'डाली' के चालक दल के 21 सदस्य भारतीय थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी भी एक मजदूर लापता

    मैरीलैंड के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की मैरीलैंड के ग्लेन बर्नी निवासी 49 वर्षीय मिगुएल एंजेल लूना गोंजालेज के रूप में की गई है। गोंजालेज पुल टूटने के बाद लापता छह मजदूरों में से एक था। अभी भी एक मजदूर का शव बरामद नहीं हो सका है।

    मैरीलैंड राज्य पुलिस विभाग के अधीक्षक ने क्या कहा?

    मैरीलैंड राज्य पुलिस विभाग के अधीक्षक कर्नल रोलैंड एल. बटलर जूनियर ने कहा कि हम जानते हैं कि त्रासदी में खोए प्रत्येक व्यक्ति के पीछे एक प्यारा परिवार है और यही कारण है कि हम लगातार अभियान चला रहे हैं। बाल्टीमोर में अप्रवासियों को सेवा प्रदान करने वाली एनजीओ सीएएसए के कार्यकारी निदेशक गुस्तावो टोरेस ने बताया कि मूल रूप से अल सल्वाडोर निवासी गोंजालेज विवाहित था और उसके तीन बच्चे थे।

    (न्यूयार्क टाइम्स से साभार)